जो रूट ने डेविड मलान की बैटिंग को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Five

इंग्लैंड (England) ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच के लिए डेविड मलान (David Malan) को टीम में शामिल किया है। बैटिंग में मजबूती के लिए ऐसा किया गया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (IND vs ENG) ने मलान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह टीम के शीर्ष क्रम में काफी अनुभव प्रदान करते हैं। काउंटी चैम्पियनशिप में पिछले दो साल में डेविड मलान का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।

क्रिकेट डॉट कॉम के अनुसार जो रूट ने कहा कि मुझे लगता है डेविड मलान हमें शीर्ष तीन में काफी अनुभव प्रदान करते हैं, जरूरी नहीं कि टेस्ट में करें लेकिन उन्होंने सफलता के साथ देश में बहुत सारी रेड बॉल क्रिकेट खेली है। मैं डेविड मलान के बारे में एक बात कहूंगा, वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं और उन पर काफी दबाव रहा है और सफलता भी मिली है। वह मौके का फायदा उठाने और मौके को अपना बनाने के लिए बेताब होंगे।

इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टॉप तीन बल्लेबाज चिंता का विषय रहा है। ओपनर बल्लेबाज इंग्लंड के लिए बेहतर स्कोर करने में नाकाम रहे हैं। यही कारण है कि इंग्लिश टीम अब तक ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही है। जो रूट ने दोनों टीमों में सबसे बेहतर बल्लेबाजी की है। रूट ने दो टेस्ट मैचों में दो बार शतक जड़ा है। एक अर्धशतक भी उनके बल्ले से देखने को मिला है।

England Nets Session
England Nets Session

रूट ने यह भी कहा कि यह हमारे लिए एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय रहा है, हम कई चुनौतीपूर्ण सतहों पर आए हैं। हमें एक टीम के रूप में सुधार करते रहना होगा, हमें पर्याप्त अच्छी साझेदारियां हासिल करने की जरूरत है जिस पर हमारा ध्यान तीसरे टेस्ट और भविष्य पर भी होना चाहिए।

गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम के लिए गेंदबाजों की चोट भी एक बड़ी समस्या रही है। स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद मार्क वुड भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। साकिब महमूद को अंतिम इलेवन में शामिल करने का पूरा मौका है और ऐसा लग रहा है कि वह खेलेंगे। देखना होगा कि इस बार इंग्लिश टीम की क्या रणनीति होगी।

Quick Links