इंग्लैंड (England Team) के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) में 180 रनों की नाबाद पारी खेली। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन जो रूट डटे रहे और सभी गेंदबाजों का सामना बेहतरीन तरीके से किया। जो रूट ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दम पर इंग्लैंड को बढ़त भी दिला दी।
यही नहीं जो रूट ने अपनी 180 रनों की पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए। आइए जानते हैं वो रिकॉर्ड कौन-कौन से हैं।
जो रूट के सभी रिकॉर्ड्स पर एक नजर
1.जो रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी या उससे ज्यादा स्कोर करने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज बने। उनके नाम 17 फिफ्टी या उससे ज्यादा के स्कोर हो गए हैं और उन्होंने एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ा।
2.एक कैलेंडर साल में 5 टेस्ट शतक लगाने वाले जो रूट इंग्लैंड के पहले कप्तान बने।
3.जो रूट ने अपना 22वां शतक लगाया और इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा सेंचुरी के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
4. जो रूट इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट मैचों में 9 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले एलिस्टेयर कुक ने ये कारनामा किया था।
5.रूट भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में दो बार 150 प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले एलिस्टेयर कुक ने ये कारनामा किया था।
6.जो रूट के नाम टेस्ट कप्तान के तौर पर अब छह 150 प्लस के स्कोर हो गए हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने तीसरे दिन 119/3 से आगे खेलते हुए 391 रन बना दिए और भारतीय टीम से बढ़त भी हासिल कर ली। अगर जो रूट ने ये पारी नहीं खेली होती तो फिर इंग्लैंड की टीम काफी पहले सिमट गई होती। रूट ने नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भी जबरदस्त शतक लगाया था।
अगर इंग्लैंड की टीम भारत को दूसरी पारी में जल्द आउट कर दे तो वो मुकाबला जीत भी सकते हैं। अब देखना ये है कि भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में कितना रन बना पाती है।