Joe Root Close to Break Sachin Tendulkar and Don Bradman Big Records: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने फिफ्टी लगाकर एक बड़ा कारनामा कर दिया है। रूट की इस फिफ्टी के चलते सचिन तेंदुलकर और महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड खतरे में आ गया है।ओवल टेस्ट में रूट के बल्ले से जो फिफ्टी निकली है, वो टेस्ट फॉर्मट में उनकी 67वीं फिफ्टी है। अब वह टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रूट और शिवनारायण चंद्रपॉल के नाम दर्ज था। चंद्रपॉल (66) अब फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड पड़ा खतरे मेंटेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 68 फिफ्टी लगाई हैं। इस तरह तेंदुलकर की बराबरी करने के लिए रूट को अब एक फिफ्टी और लगानी है। वहीं, दो अर्धशतक लगाकर रूट तेंदुलकर को पछाड़कर टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।डॉन ब्रैडमैन के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा34 वर्षीय रूट इस फिफ्टी की मदद से ब्रैडमैन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब आ गए हैं। दरअसल, रूट अब घरेलू सरजमीं पर किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने भारत के खिलाफ 16 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्बी टेलर (16) भी रूट के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। उन्होंने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ किया था।घरेलू सरजमीं पर किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 17 बार 50 प्लस का आंकड़ा पर किया। ब्रैडमैन की बराबरी करने के लिए अब रूट को भारत के खिलाफ एक बार और 50 प्लस स्कोर बनाना होगा। हालांकि, रूट को ये मौका अब अगली ही टेस्ट सीरीज में मिल गया है।