Create

जो रूट ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने को लेकर दिया बड़ा बयान

जो रूट
जो रूट

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने क्रिकेट (Cricket) को ओलंपिक खेलों में शामिल किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा होता है तो फिर इस गेम का महत्व और ज्यादा बढ़ जाएगा। उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले (IND vs ENG) से पहले ये प्रतिक्रिया दी।

दरअसल आईसीसी 2028 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल कराने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है। लॉस एंजिल्स में होने वाले खेलों में क्रिकेट को शामिल कराने के लिए आईसीसी ने अपनी प्रतिबद्धता के बारे में बताया है।

आईसीसी के ग्रेग बार्कले ने कहा कि हम क्रिकेट को भविष्य में इन खेलों में शामिल कराना पसंद करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में हमारा सपोर्ट एकजुट है। विश्व स्तर पर हमारे एक अरब से ज्यादा प्रशंसक हैं और उनमें से लगभग 90 फीसदी फैन्स ओलंपिक में क्रिकेट देखना चाहते हैं।

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत में जो रूट ने कहा कि क्रिकेट को जितना ज्यादा हो सके उतने देशों में फैलाना जरूरी है। ऐसे में अगर इसे ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो इसमें काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से ये काफी अच्छी बात है। हम लगातार ये बात करते हैं कि इस गेम को कैसे और आगे ले जा सकते हैं। क्रिकेट को ओलंपिक में देखना काफी शानदार होगा।

क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की मांग काफी समय से हो रही है

आपको बता दें कि काफी समय से मांग उठ रही है कि खेलों के सबसे बड़े इवेंट ओलंपिक में क्रिकेट को भी लाया जाए। ओलंपिक में शामिल किए जाने के बाद क्रिकेट की लोकप्रियता और बढ़ जाएगी और इस गेम का प्रचार-प्रसार पूरी दुनिया में होगा।

वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी इस मामले में आईसीसी को पूरा सपोर्ट देने की बात कही है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कुछ दिनों पहले ही बयान दिया था कि क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल किए जाने के लिए वो पूरी तरह से अपना समर्थन देंगे। बीसीसीआई ने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़ी ईनामी राशि का भी ऐलान किया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment