India vs England Second T20I : भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने चुनौतीपूर्ण टारगेट रखा है। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने धुआंधार पारी खेली और इसी वजह से टीम एक अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रही। भारत की तरफ से अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे और इन्होंने 2-2 विकेट लिए।
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए। उन्होंने चौका लगाकर पारी की शुरुआत तो जरूर की लेकिन इसके बाद अर्शदीप सिंह ने एक बेहतरीन गेंद पर उन्हें अपना निशाना बना लिया। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 3 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में इंग्लैंड ने सिर्फ 26 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए।
जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए खेली तूफानी पारी
एक तरफ से विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरे छोर से कप्तान जोस बटलर पिछले ही मैच की तरह धुआंधार पारी खेल रहे थे। उन्होंने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया। कप्तान जोस बटलर ने 30 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनके पास बड़ी पारी खेलने का अच्छा मौका था लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। इसके बाद हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन भी कुछ खास नहीं कर पाए। दोनों ही खिलाड़ियों ने 13-13 रन बनाए।
एक समय इंग्लैंड ने 104 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे और लगा कि पारी जल्द ही सिमट जाएगी। हालांकि इसके बाद जेमी स्मिथ और ब्रायन कार्स ने उपयोगी पारियां खेल टीम को एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचा दिया। जेमी स्मिथ ने 12 गेंद पर 22 रनों की धुआंधार पारी खेली। जबकि ब्रायडन कार्स ने 17 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जोफ्रा आर्चर 9 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे।