IND vs ENG : जोस बटलर को सताई बड़ी चिंता, भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच से पूर्व दिया बड़ा बयान

England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

Jos Buttler On ODI Cricket Future : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आगाज से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक खास चीज को लेकर चिंता जाहिर की है। जोस बटलर ने वनडे क्रिकेट के फ्यूचर को लेकर चिंता जाहिर की है। जोस बटलर का मानना है कि उन्हें पता नहीं है कि वनडे क्रिकेट का फ्यूचर क्या होगा। बटलर के मुताबिक वनडे क्रिकेट की अहमियत काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि अभी भी क्रिकेटर्स टी20 वर्ल्ड कप की बजाय वनडे वर्ल्ड कप जीतने को ज्यादा बड़ा मानते हैं।

दरअसल टी20 फॉर्मेट और दुनिया भर में टी20 लीग का आगाज होने की वजह से अब धीरे-धीरे वनडे मैचों की संख्या कम होने लगी है। टीमें अब केवल टी20 और टेस्ट मैच ही ज्यादा खेलती हैं। जबकि वनडे पर उतना जोर नहीं दिया जाता है। वर्ल्ड कप या किसी और बड़े वनडे टूर्नामेंट का आयोजन होता है, तभी इसमें ज्यादा दिलचस्पी लिया जाता है।

वनडे फॉर्मेट के भविष्य को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं जोस बटलर

जोस बटलर इसी वजह से वनडे के फॉर्मेट को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच से पूर्व पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,

मुझे नहीं पता है कि वनडे क्रिकेट का भविष्य क्या होगा। मुझे तो इस फॉर्मेट में काफी मजा आता है। यह हमेशा से मेरा फेवरिट फॉर्मेट रहा है। हालांकि हाल के सालों में इसे थोड़ा दरकिनार भी किया गया है। टी20 और फ्रेंचाइज क्रिकेट के आने के बाद इसे कम महत्व दिया गया है। लेकिन अगर आप प्लेयर्स से बात करें तो वो शायद 50 ओवरों के वर्ल्ड कप को टी20 वर्ल्ड कप की बजाय ज्यादा महत्व देंगे। इसमें सबसे अहम रोल शेड्यूलिंग का होता है। आपके बेस्ट प्लेयर अगर एक दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए उपलब्ध हैं तो फिर लोग इसे काफी पसंद करेंगे।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने वाला है। इसी वजह से टीमें अभी ज्यादा फोकस वनडे क्रिकेट पर ही कर रही हैं। इस वक्त हर एक टीम चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में लगी हुई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications