इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Ind vs ENG) के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा वो इस साल के आखिर में होने वाले एशेज सीरीज से भी अपना नाम वापस ले सकते हैं। जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहने का निर्णय लिया है।
जोस बटलर ने द टाइम्स न्यूजपेपर से बातचीत में इसको लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मैंने क्रिकेट के लिए काफी त्याग किया है और मेरी पत्नी और फैमिली ने भी काफी त्याग किया है। एक लाइन होती है जिसके बाद आपको लगता है कि बस अब बहुत हो गया, मैं ये नहीं कर सकता।"
बटलर ने आगे एशेज से नाम वापस लेने को लेकर प्रतिक्रिया दी। ऑस्ट्रेलिया में कड़े क्वांरटीन नियमों की वजह से वो ये फैसला ले सकते हैं। बटलर ने कहा "कोविड हर किसी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है और आपको पता है कि ऑस्ट्रेलिया की पॉलिसी इसको लेकर कितनी कड़ी है। इसके अलावा लंबे समय तक बायो-बबल में रहना भी काफी मुश्किलों भरा होता है। जब तक हमें ऑस्ट्रेलिया टूर के बारे में अच्छी तरह से पता नहीं चलता है तब तक आप कोई फैसला नहीं ले सकते हैं।"
जोस बटलर ने आईपीएल से भी नाम लिया वापस
जोस बटलर ने आईपीएल के सेकेंड हाफ से भी अपना नाम वापस ले लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने एक ट्वीट करते हुए ये जानकारी प्रदान की। राजस्थान रॉयल्स ने ट्विटर पर लिखा कि आईपीएल 2021 के बचे हुए सीजन में जोस बटलर नहीं खेलेंगे क्योंकि लुईस (पत्नी) और वह अपने दूसरे बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और नए सदस्य का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जोस बटलर के बाहर होने से आईपीएल में उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से जूझ रही है।