IND vs ENG: कुलदीप यादव ने पूरी की रविचंद्रन अश्विन की कमी, पूर्व दिग्गज ने फिरकी गेंदबाज की तारीफ में पढ़े कसीदे

India  v England - 3rd Test Match: Day Three
कुलदीप यादव ने किया कमाल

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर समेट दी। भारत की ओर से फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की अनुपस्थिति में गेंद से कमाल करते हुए 2 अहम विकेट झटके। कुलदीप की शानदार प्रदर्शन के लिए पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने जमकर तारीफ की है।

जियो सिनेमा पर कुलदीप यादव की गेंदबाजी की प्रशंसा करते हुए अनिल कुंबले ने कहा, ‘कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दाएं-बाएं दोनों हाथों के बल्लेबाज के सामने अच्छा किया। आज वह अपनी गति और लाइन में काफी तेज थे। उन्हें पिच से टर्न भी मिल रहा था और उनका वैरिएशन बल्लेबाजों के समझ से परे था। कई बार विकेटकीपर ध्रुव जुरेल भी उनकी गेंदों को नहीं पढ़ पा रहे थे। उन्हें खेलना काफी मुश्किल हो गया था। मेरे अनुसार इंग्लिश बल्लेबाज उन्हें पिक करने में काफी संघर्ष कर रहे थे।’

आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने तीसरे दिन इंग्लैंड टीम के दो बड़े विकेट अपने नाम किए। उन्होंने सबसे पहले जॉनी बेयरस्टो को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद, कुलदीप ने मैच का सबसे बड़ा विकेट बेन डकेट के रूप में लिया, जो 153 के निजी स्कोर पर कुलदीप की गेंद पर कैच आउट हुए। राजकोट टेस्ट में डकेट भारत की राह में बड़ा रोड़ा थे लेकिन कुलदीप ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा लिया।

आपको बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज फिरकी गेंदबाज आर अश्विन तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण उन्हें मैच से हटना पड़ा है। उनकी अनुपस्थिति में भारत की फिरकी गेंदबाजी की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कंधों पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now