IND vs ENG : "सोना, खेलना..."- पांचवें टेस्ट से पहले रिलैक्स्ड मूड में दिखे रोहित शर्मा, खास कैप्शन के साथ साझा की तस्वीरें

India Net Session
India Net Session

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जायेगा। अब तक खेले चार मैचों में टीम इंडिया ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी रिलैक्स्ड नजर आये, जिसकी झलक सोशल पर सामने आई तस्वीरों में देखने को मिली।

Ad

गुरुवार को रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इन तस्वीरों में रोहित ब्लू जर्सी पहने दिख रहे हैं। इसमें से एक तस्वीर में वह हँसते हुए दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में थोड़े गंभीर नजर आये।

रोहित ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

छलाँग लगाना, सोना, खेलना।
Ad

गौरतलब है कि इस सीरीज का आगाज हैदराबाद में खेले गए मुकाबले से हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने 28 रनों से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले तीनों मैचों में जीत दर्ज की।

इस सीरीज में कप्तानी के साथ-साथ बतौर बल्लेबाज भी हिटमैन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने चार मैचों में 37.12 की औसत से 297 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

धर्मशाला में होने वाले आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के स्क्वाड में कुछ बदलाव हुए हैं। गुरुवार को बीसीसीआई ने अपनी मीडिया रिलीज़ में बताया कि बल्लेबाज केएल राहुल पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं, जबकि ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। वहीं, रांची टेस्ट में आराम पाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, देवदत्त पडीक्कल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आकाश दीप

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications