England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Three भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को हेडिंग्ले टेस्ट में हार मिली और इस हार के पीछे सबसे बड़ी वजह भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। इन बल्लेबाजों में शुरूआती दो टेस्ट मैचों में अच्छा करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का नाम भी शामिल है। राहुल इस सीरीज (ENG vs IND) के पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद बतौर ओपनर प्लेइंग XI में शामिल किये गए थे और उन्होंने शुरूआती दो मैचों में अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट में राहुल दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए। राहुल के खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर मनिंदर सिंह ने राहुल को अपनी अच्छी फॉर्म को पूरी सीरीज में जारी रखने की सलाह दी है।राहुल हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले ही जेम्स एंडरसन का शिकार बने थे और इसके बाद भारत की दूसरी पारी में वह 8 रन बनाकर क्रेग ओवरटन की गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे।मनिंदर सिंह ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर कहा, "यह किसी के साथ भी हो सकता है जब आपके कुछ टेस्ट मैच अच्छे गए हों। जिस तरह से वह पहली पारी में आउट हुए, उससे उनके मन में संदेह पैदा होने लगा कि, क्या मैं इस तरह की सतहों पर बल्लेबाजी करने के लिए सक्षम हूँ, जहां गेंद सीम और चारों तरफ स्विंग कर रही है।"उन्होंने आगे कहा, "जहां तक केएल राहुल की बात है, यह उनके लिए सबक है कि जब अच्छी फॉर्म में हों तो उसे जारी रखें और आत्मसंतुष्ट ना हों जैसा कि उन्होंने पहली पारी से किया था क्योंकि आपको अपनी तकनीक पर संदेह होने लगता है।"हेडिंग्ले में भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शनलॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में पूरे विश्वास के साथ उतरी थी लेकिन इंलिश गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेल कर अपने विकेट आसानी से खो दिए। परिणामस्वरूप भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 78 रन पर ऑल आउट हो गयी और इंग्लैंड ने बेहतरीन बल्लेबाज कर एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली।England win the third #ENGvIND Test at Headingley & level the series 1-1 against #TeamIndia. We will look to bounce back in the fourth Test, starting September 2. Scorecard 👉 https://t.co/FChN8SDsxh pic.twitter.com/bwV926w2Vt— BCCI (@BCCI) August 28, 2021दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी की तुलना में बेहतर खेल दिखाया और टॉप आर्डर में राहुल को छोड़कर रोहित, पुजारा और कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और भारत ने आज मैच के चौथे दिन पहले सत्र में ही अपने शेष विकेट खो दिए। इस तरह इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रन से जीत हासिल कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दी है।