इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट (IND vs ENG) के चौथे दिन सीमा रेखा पर फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लग गई थी। इसको लेकर कोच सिल्वरवुड ने अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि मार्क वुड की दवाइयां और इलाज चल रहा है, अगले दो दिनों में इस बारे में चीजें ज्यादा साफ़ होगी।
एक प्रेस वार्ता में सिल्वरवुड ने कहा कि डॉक्टर काम कर रहे हैं। हम अगले कुछ दिनों में और जानेंगे। वह एक ऐसे गेंदबाज है जो 90 मील प्रति घंटे से अधिक हिट कर सकते हैं इसलिए मुझे उनकी देखभाल करनी होगी लेकिन उनके लीड्स के लिए फिट होने का हर मौका दिया जाएगा। जाहिर है कि हम उनके और डॉक्टर के साथ मिलकर अगले टेस्ट के लिए निर्णय लेंगे।
लॉर्ड्स टेस्ट के बारे में बात करते हुए वुड और अन्य गेंदबाजों के प्रयास व्यर्थ गए क्योंकि भारत ने 151 रनों के विशाल अंतर से गेम को जीतने का असाधारण इरादा दिखाया। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की नाबाद 89 रनों की नौवीं विकेट की साझेदारी दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन की चर्चा का विषय बन गई।
हालांकि भारत के लिए सीरीज में अब तक विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय रही है। वह क्रीज पर कुछ देर टिकने के बाद अपना विकेट गंवा रहे हैं जिसकी चर्चा भी होती रही है। देखना होगा कि अगले तीन टेस्ट मैचों में मामला कैसा रहेगा। चेतेश्वर पुजारा का खेल भी खास नहीं रहा है। पुजारा ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में बेहद धीमी स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। हालांकि यह उपयोगी साबित हुई।
जहाँ तक मार्क वुड की चोट की बात है, अगर यह गंभीर होती है, तो इंग्लैंड की टीम मुश्किल में आ सकती है क्योंकि उनके कुछ खिलाड़ी पहले से ही चोटिल होकर बाहर हैं।