इंग्लैंड का प्रमुख खिलाड़ी भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Four
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Four

इंग्लैंड (England) को भारत (India) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) से पहले एक और बड़ा झटक लगा है। तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) मुकाबले से बाहर हो गए हैं। दाएं हाथ के कंधे में चोट के कारण मार्क वुड बाहर हुए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है। वुड लीड्स में बाकी टीम के साथ रहेंगे और रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। लीड्स टेस्ट के पूरा होने पर उनकी चोट का आकलन किया जाएगा। लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले वुड को चोट तब लगी जब उन्होंने भारत की पारी के 74वें ओवर में ऋषभ पंत को चौका लगाने से रोकने के लिए डाइव लगाई।

फिजियो के आने के बाद वुड चौथे दिन मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद भारतीय पारी के दौरान पांचवें दिन के लिए वह गेंदबाजी के लिए आए लेकिन महज 4 ओवर का एक छोटा स्पैल कर पाए। वहां से सभी नजरें उनके ऊपर थी कि अब उनकी चोट को लेकर क्या अपडेट आएगा।

इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में चोटों से परेशान रही है। जोफ्रा आर्चर पूरे साल के लिए बाहर हैं। उनके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड भी चोटिल होकर बाहर हो गए और अब मार्क वुड को भी चोट ने चपेट में ले लिया। क्रिस वोक्स भी चोट के कारण बाहर हैं। वुड के बाहर होने पर इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन के बारे में थोड़ा अनुमान लगाया जा सकता है। साकिब महमूद को खेलते हुए देखा जा सकता है। पिछले मैच में भी वह टीम में थे लेकिन अंतिम इलेवन में शामिल नहीं थे।

स्टुअर्ट ब्रॉड पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद चोटिल होकर बाहर हो गए। उस समय जेम्स एंडरसन को भी फिटनेस से जूझते हुए देखा गया था। कयास लगाए जा रहे थे कि एंडरसन भी लॉर्ड्स टेस्ट मैच से बाहर होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह अंतिम इलेवन में आने के बाद बेहतरीन गेंदबाजी करने में सफल रहे थे।

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने धाकड़ खेल दिखाते हुए लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma