के एल राहुल के साथ इंग्लिश फैंस के बर्ताव को लेकर माइकल बेवन ने दिया बड़ा बयान

Nitesh
के एल राहुल
के एल राहुल

लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में (IND vs ENG) भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) के साथ इंग्लैंड के फैंस ने जिस तरह का बर्ताव किया उससे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल बेवन (Michael Bevan) काफी नाखुश हैं। माइकल बेवन ने इंग्लिश फैंस के बर्ताव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह की चीजें कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं।

Ad

के एल राहुल पर इंग्लैंड के फैंस ने शैम्पेन के ढक्कन फेंके। खेल के तीसरे दिन केएल राहुल थर्डमैन पर फील्डिंग कर रहे थे और इंग्लिश पारी के 69वें ओवर में यह घटना घटी। घटना के बाद कप्तान विराट कोहली ने इस मामले के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए केएल राहुल की तरफ इशारा किया। इसके बाद टीवी फुटेज में नजर आया कि राहुल की तरफ शैम्पेन के ढक्कन फेंके गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों को इस हरकत के बाद गुस्से में देखा जा सकता था।

माइकल बेवन ने बताया कि उनके खिलाफ भी लॉर्ड्स में ऐसा हुआ था

माइकल बेवन भी इस चीज से काफी गुस्से में हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कहा "दर्शकों की तरफ से इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा बार-बार होता रहता है। इसी तरह से लॉर्ड्स में एक बार मेरे ऊपर भी बीयर की बोतल फेंकी गई थीं।"

Ad

इससे पहले भी ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों ने नस्लभेदी टिप्पणियां की थी। एक भारतीय महिला दर्शक के साथ ऐसा हुआ था और विरोध करने पर वापस इंडिया जाने की नसीहत भी दी गई थी। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दो दर्शकों को बाहर कर दिया था।

भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ कई बार नस्लीय टिप्पणी होती रही हैं। ऑस्ट्रेलिया टूर पर मोहम्मद सिराज के खिलाफ फैंस ने नस्लवादी टिप्पणियां की थीं और सिराज की शिकायत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया था।

अगर लॉर्ड्स मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 391 रन बनाकर भारत से बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 180 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications