सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) की दूसरी पारी में जबरदस्त बैटिंग की। उनके बेहतरीन शतक का ही नतीजा था कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त मजबूत स्थिति में है। हालांकि इस पारी के दौरान उन्हें लक का भी पूरा साथ मिला। रोहित शर्मा को शुरूआत में ही जीवनदान मिल गया था, जब रोरी बर्न्स ने उनका एक कैच ड्रॉप कर दिया था। वहीं उसके बाद भी उन्होंने एक और कैच ड्रॉप किया।
रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी के लिए आए तो शुरूआत में काफी संभलकर खेला। इसके बावजूद एक बाहर जाती गेंद पर वो अपना बल्ला अड़ा बैठे और गेंद किनारा लेकर स्लिप में चली गई। हालांकि जब तक स्लिप में खड़े रोरी बर्न्स कुछ समझ पाते तब तक गेंद उनके पैरों के करीब से होते हुए बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई। ऐसा लगा कि रोरी बर्न्स को गेंद दिखी ही नहीं और उन्होंने रोहित शर्मा को एक जीवनदान दे दिया। इसके बाद एक और जीवनदान रोरी बर्न्स ने रोहित शर्मा को दिया। इस बार उन्होंने अपनी तरफ से कैच लेने की पूरी कोशिश की लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच पाए और वो ड्रॉप हो गया।
रोहित शर्मा ने खुद को मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया
इसके बाद रोहित शर्मा ने इन दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक लगा दिया। उन्होंने 256 गेंद पर 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 127 रनों की शानदार पारी खेली। विदेशी सरजमीं पर उनका ये पहला टेस्ट शतक है।
रोरी बर्न्स की इस खराब फील्डिंग को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनके ऊपर तंज कसा और उन्हें अपनी फील्डिंग एकेडमी में आने का न्योता दिया।
वहीं माइकल वॉन के इस ट्वीट पर फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दीं। उनका कहना था कि बर्न्स ये निमंत्रण भी ड्रॉप कर देंगे।
एक यूजर ने लिखा कि भारतीय खिलाड़ी अगर साइन की हुई जर्सी रोरी बर्न्स को दे दें तो क्या होगा, जैसा उन्होंने नाथन लॉयन के साथ किया था। ये काफी मजेदार होगा।