सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) की दूसरी पारी में जबरदस्त बैटिंग की। उनके बेहतरीन शतक का ही नतीजा था कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त मजबूत स्थिति में है। हालांकि इस पारी के दौरान उन्हें लक का भी पूरा साथ मिला। रोहित शर्मा को शुरूआत में ही जीवनदान मिल गया था, जब रोरी बर्न्स ने उनका एक कैच ड्रॉप कर दिया था। वहीं उसके बाद भी उन्होंने एक और कैच ड्रॉप किया।रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी के लिए आए तो शुरूआत में काफी संभलकर खेला। इसके बावजूद एक बाहर जाती गेंद पर वो अपना बल्ला अड़ा बैठे और गेंद किनारा लेकर स्लिप में चली गई। हालांकि जब तक स्लिप में खड़े रोरी बर्न्स कुछ समझ पाते तब तक गेंद उनके पैरों के करीब से होते हुए बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई। ऐसा लगा कि रोरी बर्न्स को गेंद दिखी ही नहीं और उन्होंने रोहित शर्मा को एक जीवनदान दे दिया। इसके बाद एक और जीवनदान रोरी बर्न्स ने रोहित शर्मा को दिया। इस बार उन्होंने अपनी तरफ से कैच लेने की पूरी कोशिश की लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच पाए और वो ड्रॉप हो गया।रोहित शर्मा ने खुद को मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठायाइसके बाद रोहित शर्मा ने इन दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक लगा दिया। उन्होंने 256 गेंद पर 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 127 रनों की शानदार पारी खेली। विदेशी सरजमीं पर उनका ये पहला टेस्ट शतक है।रोरी बर्न्स की इस खराब फील्डिंग को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनके ऊपर तंज कसा और उन्हें अपनी फील्डिंग एकेडमी में आने का न्योता दिया।Rory Burns will receive an invite this evening to my fielding academy .. #ENGvIND— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 4, 2021वहीं माइकल वॉन के इस ट्वीट पर फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दीं। उनका कहना था कि बर्न्स ये निमंत्रण भी ड्रॉप कर देंगे।He will drop the invitation tooo 😂#RoryBurns #INDvENG https://t.co/8eZLukrYIj— A R J U N ✍️ (@ArjunJosh3) September 4, 2021Rory Burns #ENGvIND pic.twitter.com/tSr77WlaFi— Garry Mollart (@garrymollart) September 4, 2021Rory Burns pic.twitter.com/NtHcoZ6UvQ— Chimtu🇮🇳 (@Naman_Mathur27) September 4, 202112th man of team india😂#ENGvIND #RohitSharma #Roryburns pic.twitter.com/Dwv8KrKJoQ— srajan mishra (@srajan_mishra) September 4, 2021एक यूजर ने लिखा कि भारतीय खिलाड़ी अगर साइन की हुई जर्सी रोरी बर्न्स को दे दें तो क्या होगा, जैसा उन्होंने नाथन लॉयन के साथ किया था। ये काफी मजेदार होगा।Imagine Rory Burns getting a signed jersey from Indian players after the series just like Nathan Lyon.. That would be hilarious 😆 just a sign of gratitude though... #ENGvIND— Rakshitha (@MarinaSyren) September 4, 2021