'भारतीय टीम इस इंग्लैंड टीम को नहीं हरा सकती तो उन्हें घर जाना चाहिए'

England v India - First LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - First LV= Insurance Test Match: Day One

इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को लगता है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और क्रिस वोक्स की अनुपस्थिति विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया की 14 साल बाद इंग्लैंड में अपनी पहली द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला (IND vs ENG) जीतने की संभावनाओं को मजबूत कर सकती है। कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टोक्स और स्पीड स्टार वोक्स नहीं हैं। बुधवार को, भारत ने आधिकारिक तौर पर ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अपने दूसरे अभियान की शुरुआत की है।

Ad

क्रिकबज से बातचीत करते हुए माइकल वॉन ने कहा कि मैं भारत पर भारी मान रहा हूं। यदि वे इंग्लैंड की इस टीम को हरा नहीं सकते हैं, जो बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स के बिना है और उनका रिकॉर्ड ब्रिटेन में असाधारण है, जोफ्रा आर्चर भी नहीं है। अगर भारत की टीम इस इंग्लिश टीम नहीं हरा सकता जिसे न्यूजीलैंड ने आराम से हराया था, तो उन्हें घर जाना चाहिए।

वॉन का मानना है कि स्टोक्स और अन्य मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए भारतीय टीम को इंग्लैंड में लम्बे समय से सीरीज जीत के लिए चल रहे सूखे को खत्म करना चाहिए। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2007 के इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज में हराया था।

England v India - First LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - First LV= Insurance Test Match: Day One

भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले कुछ खिलाड़ियों की चोट का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान चोटिल होकर बार हो गए। हालांकि उनकी जगह पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल होने के लिए इंग्लैंड भेजा गया है। उन्हें वहां क्वारंटीन प्रक्रिया के बाद ही टीम में शामिल होने की अनुमति मिलेगी।

पहले टेस्ट मैच का आगाज बुधवार को हो गया। इसमें भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा को शामिल नहीं किया गया और इस निर्णय पर सवाल भी खड़े हुए हैं। हालांकि भारतीय तेज गेंदबाजों ने अच्छा काम करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में 183 रन के मामूली स्कोर पर आउट कर दिया। भारत ने पहले दिन बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications