इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को लगता है कि भारत (India) ने लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में मेजबान इंग्लैंड टीम के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में गलत प्लेइंग इलेवन उतारी है। वॉन ने ट्विटर पर सीनियर स्पिनर आर अश्विन को पांच मैचों की मौजूदा सीरीज (IND vs ENG) में लगातार दूसरी बार प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने पर हैरानी जताई।
माइकल वॉन ने अपनी ट्वीट में कहा कि ऐसा लगता है इंग्लैंड ने सही टीम का चयन किया है लेकिन भारत ने नहीं। आगे वह लिखते हैं कि बैटिंग और क्वालिटी गेंदबाजी के लिए अश्विन को खिलाना चाहिए था। वह हर परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी करते हैं। गेंदबाजी के लिए परफेक्ट दिन है। ऐसा लगता है जैसे विकेटों का दिन है।
हालांकि माइकल वॉन ने ये बातें टॉस के बाद कही थी लेकिन विकेटों वाला दिन की बात सही साबित नहीं हुई। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने धाकड़ बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। एशिया से बाहर दस साल बार टेस्ट में ओपनरों की शतकीय भागीदारी देखी गई है। इसके अलावा लॉर्ड्स में भी ओपनरों द्वारा 69 साल बाद शतकीय साझेदारी हुई है।
भारत के लिए शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों शानदार नियंत्रण में दिखे और इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ बहुत अच्छी बल्लेबाजी की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मेहमान टीम को सही शुरुआत मिले। रोहित अपना पहला विदेशी टेस्ट शतक बनाने के करीब पहुंचे लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे। वह 83 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए।
भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और दोनों ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। केएल राहुल ने भी अच्छी पारी खेलते हुए सीरीज में लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। पिछले मैच की पहली पारी में भी वह अर्धशतक जड़ने में सफल रहे थे। भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं मिल पाई। उनकी जगह इशांत शर्मा को लिया गया। पिच को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने यह निर्णय लिया।