IND vs ENG : मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में रचेंगे इतिहास! खतरे में मिचेल स्टार्क का बड़ा रिकॉर्ड

India v England - 5th T20I - Source: Getty
India v England - 5th T20I - Source: Getty

Mohammed Shami Eyes On Big Record : भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के दौरान जबरदस्त जीत हासिल की थी और अब उसी तरह का प्रदर्शन वनडे सीरीज में भी करने पर रहेंगी। टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच में मोहम्मद शमी ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे। अब वो चाहेंगे कि वनडे सीरीज में भी काफी जबरदस्त खेल दिखाया जाए ताकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कॉन्फिडेंस बढ़ सके।

Ad

मोहम्मद शमी इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं। उनके पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अगर मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 5 विकेट चटका देते हैं तो फिर वो वनडे में सबसे तेज 200 विकेट पूरे कर सकते हैं। शमी ने अभी तक 101 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 195 विकेट चटका चुके हैं। उन्हें 200 विकेट पूरे करने के लिए 5 और विकेट चाहिए। ऐसे में अगर शमी ने 5 विकेट लिए तो फिर सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वो इस मामले में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ देंगे।

मोहम्मद शमी तोड़ सकते हैं मिचेल स्टार्क का बड़ा रिकॉर्ड

मिचेल स्टार्क की अगर बात करें तो उन्होंने 102 पारियों में अपने 200 वनडे विकेट पूरे किए थे। हालांकि मोहम्मद शमी मात्र 101 पारियों में ही अपने 200 वनडे विकेट पूरे कर सकते हैं। शमी और स्टार्क के मैच तो बराबर रहेंगे लेकिन शमी एक पारी कम रहेंगे और इसी वजह से उनके नाम सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है। हालांकि उन्हें इसके लिए कम से कम 5 विकेट चटकाने होंगे।

अगर सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक अभी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 104 मैचों में 200 विकेट लिए थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने 107 और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 112 मैचों में अपने 200 विकेट पूरे किए थे। अब मोहम्मद शमी के पास इन सब गेंदबाजों को पीछे छोड़ने का मौका है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications