IND vs ENG : मोहम्मद शमी तीसरे टी20 मैच में खेलते आएंगे नजर? कोच ने दिया बड़ा हिंट

England Tour Of India : India Practice Session Ahead Of First T20 Match In Kolkata. - Source: Getty
मोहम्मद शमी को लेकर अहम अपडेट आया सामने

Mohammed Shami Fitness Update : भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर फैंस के मन में अक्सर सवाल चलते रहते हैं। मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट हैं या नहीं, इसे जानने के लिए फैंस उत्सुक रहते हैं। अब तीसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने शमी की फिटनेस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सितांशु कोटक ने बताया कि मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट हैं। उनके इस बयान से यह भी संकेत मिलता है कि शायद शमी तीसरे टी20 मैच में खेलते हुए नजर आएं।

दरअसल मोहम्मद शमी काफी समय से चोटिल चल रहे थे। इसी वजह से वो एक साल से भी ज्यादा समय तक भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेल पाए। अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी टीम में वापसी हुई है। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया। हालांकि पहले दोनों ही टी20 मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि शायद शमी अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें नहीं खिलाया गया।

मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान आया सामने

अब मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच सिंताशु कोटक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राजकोट में तीसरे टी20 मैच से पहले बातचीत के दौरान कहा,

मोहम्मद शमी फिट हैं। वो किस मैच में खेलेंगे इसका फैसला टीम मैनेजमेंट करेगी।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इंजरी का शिकार हैं। हालांकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किया गया है लेकिन वो टूर्नामेंट में खेल पाएंगे या नहीं इसको लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। शायद यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शमी को लेकर काफी एहतियात बरत रहा है। क्योंकि अगर बुमराह के बाद शमी भी बाहर हो जाते हैं तो फिर भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर हो जाएगी। अन्य गेंदबाजों के पास काबिलियत तो है लेकिन बुमराह और शमी जितना एक्सपीरियंस नहीं है। जिससे वो दबाव में बेहतर खेल दिखा सकें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications