भारतीय टीम (Indian Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एक बार फिर से इंग्लैंड के दर्शकों ने ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन इस बार सिराज ने उन्हें करारा जवाब दिया। हेडिंग्ले टेस्ट मैच (IND vs ENG) में मोहम्मद सिराज ने सीरीज की स्कोरलाइन दिखाकर इंग्लैंड के फैंस को जबरदस्त जवाब दिया।इंग्लैंड की पारी के 39वें ओवर के दौरान एक शख्स ने कथित तौर पर मोहम्मद सिराज की तरफ पिंक प्लॉस्टिक बॉल फेंका। हालांकि सिराज ने इसका जबरदस्त तरीके से जवाब दिया और उस शख्स को 1-0 की स्कोरलाइन दिखाई। आप भी देखिए ये वीडियो।These english fans have no idea who they’re messing with. Miyaan bhai 🔥 @mdsirajofficial !!#INDvENG #ENGvIND #Siraj pic.twitter.com/zifHYiwQdJ— Cover Drive (@KohliChokaMarNa) August 25, 2021मोहम्मद सिराज के खिलाफ पहले भी हो चुकी है नस्लीय टिप्पणीये पहली बार नहीं है जब मोहम्मद सिराज के खिलाफ इस तरह का व्यवहार विदेशी सरजमीं पर किया गया है। इससे पहले भी उनके खिलाफ ऐसा कई बार हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया टूर पर सिडनी टेस्ट मैच में उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई थी।सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन बाउंड्री लाइन पर खड़े मोहम्मद सिराज के खिलाफ दर्शकों ने कुछ टिप्पणी की। इसके बाद मोहम्मद सिराज और अजिंक्य रहाणे ने अंपायरों से शिकायत की थी। जिसकी वजह से खेल करीब 10 मिनट तक रुका रहा और उन दर्शकों की पहचान कर उन्हें मैदान से बाहर भेजा गया। सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन दर्शकों को बाहर किया था।वहीं इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और कप्तान विराट कोहली के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी हुई थी। एक भारतीय महिला फैन ने बताया था कि इंग्लैंड के कुछ फैंस ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी की थी। उस महिला ने कहा कि मोहम्मद शमी जब बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तब इंग्लिश फैन्स ने नस्लीय टिप्पणियां की। इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को भी कुछ अपशब्द कहे। जब स्टैंड में मौजूद अधिकारी से इस बारे में शिकायत की गई तो उन्होंने एक व्यक्ति को स्टेडियम से बाहर भेज दिया।इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के फैंस ने सारी हदें पार कर दी और दिग्गज बल्लेबाज के एल राहुल के ऊपर बोतल फेंके थे।A tough day at the office for #TeamIndia 🇮🇳 as England 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 lead by 4️⃣2️⃣ runs at Stumps on Day 1️⃣.Join us tomorrow for all the action from Day 2️⃣. #ENGvINDScorecard 👉 https://t.co/FChN8SDsxh pic.twitter.com/GnGOb7Iycg— BCCI (@BCCI) August 25, 2021