"मोहम्मद सिराज गेंदबाजी में मुझे ऋषभ पंत का अवतार लग रहे हैं"

मोहम्मद सिराज अपील करते हुए
मोहम्मद सिराज अपील करते हुए

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की तुलना ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से की है। उन्होंने कहा है कि मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के ऋषभ पंत हैं। दीप दासगुप्ता के मुताबिक सिराज का एक्स फैक्टर ये है कि वो अटैकिंग माइंडसेट से गेंदबाजी करते हैं। मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) में अभी तक जबरदस्त गेंदबाजी की है।

पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए। सिराज ने नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। इसके अलावा उन्होंने काफी आक्रामकता मैदान में दिखाई है।

मोहम्मद सिराज गेंदबाजी में ऋषभ पंत जैसे अटैकिंग माइंडसेट के हैं - दीप दासगुप्ता

अपने यू-ट्यूब चैनल पर दीप दासगुप्ता ने बताया कि मोहम्मद सिराज क्यों इतने आक्रामक गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि सिराज का अटैकिंग माइंडसेट भारत के लिए काफी उपयोगी है। उन्होंने कहा,

मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी की। वो मुझे गेंदबाजी में ऋषभ पंत का अवतार लग रहे हैं। उनके पास पंत के जैसा ही अटैकिंग माइंडसेट है।

दीप दासगुप्ता ने सभी से अपील की है कि वो सिराज के साथ अपना धैर्य बनाए रखें। इसी तरह से पंत के साथ भी उन्होंने धैर्य दिखाया था। उनके मुताबिक सिराज को अभी सपोर्ट करना काफी जरूरी है क्योंकि कभी-कभी वो महंगे भी साबित होंगे। उन्होंने आगे कहा,

कभी-कभी ऐसा भी होगा जब वो रन लीक करेंगे। लेकिन जैसा मैंने ऋषभ पंत के लिए कहा था कि उनके साथ धैर्य रखना होगा वही चीज सिराज के लिए भी लागू होती है। अगर वो ज्यादा रन दे देते हैं तो कोई चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि उनका माइंडसेट अटैकिंग है और यही उनकी खासियत है।

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सलमान बट्ट ने भी मोहम्मद सिराज के गेंदबाजी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि तीसरे दिन मोहम्मद सिराज के अलावा सभी भारतीय बॉलर्स की बॉडी लैंग्वेज सही नहीं थी। उन्होंने सिराज की इस बात के लिए तारीफ की कि उन्होंने बेहद आक्रामकता के साथ गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। शायद यही वजह रही कि वो भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता