भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले जो रूट की कप्तानी को लेकर आया बड़ा बयान

जो रूट की कप्तानी को लेकर नासिर हुसैन ने बड़ी बात कही है
जो रूट की कप्तानी को लेकर नासिर हुसैन ने बड़ी बात कही है

पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले (IND vs ENG) से पहले जो रूट (Joe Root) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नासिर हुसैन ने कहा है कि जो रूट काफी पॉपुलर हैं लेकिन उन्हें समय-समय पर आक्रामकता दिखानी होगी। उन्हें अपनी टीम के खिलाड़ियों से कड़े सवाल करने होंगे।

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ हार के बाद कप्तान के तौर पर जो रूट पर काफी सवाल उठे थे। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ज्योफ्री बायकॉट ने जो रूट की रणनीति पर सवाल उठाए थे। उन्होंने रूट पर डिफेंसिव फील्ड लगाने का आरोप लगाया था।

ज्योफ्री बॉयकॉट ने कहा कि इंग्लैंड ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का विकेट लेने की तरफ ध्यान ही नहीं दिया, बल्कि वो उनके शरीर पर सिर्फ हिट करते रहे।

जो रूट को आक्रामक रुख अख्तियार करना चाहिए - नासिर हुसैन

नासिर हुसैन ने डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में कहा कि जो रूट को कप्तान के तौर पर गुस्सा भी होना चाहिए और आक्रामकता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा,

रूट ड्रेसिंग रूम और इंग्लैंड के सपोटर्स में काफी लोकप्रिय हैं। लोगों से सिर्फ रूट की आवाज ही सुनाई देती है। लेकिन मुझे डर है क्योंकि इंग्लैंड की कप्तानी पॉपुलैरिटी कॉन्टेस्ट नहीं है। मैं रूट और इस इंग्लैंड टीम के बारे में यही कहूंगा कि उन्हें पता ही नहीं है कि कब आक्रामक होना है और रूट को कब नाराज होना है।

जो रूट को 2017 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था और तब से लेकर अभी तक उन्होंने 25 टेस्ट कप्तान के तौर पर जीते हैं। अगर भारत के खिलाफ वो हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट मुकाबला जीतते हैं तो फिर माइकल वॉन के 26 टेस्ट मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

आपको बता दें कि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया था और अब हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम चाहेगी कि वो इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाएं। वहीं मेजबान टीम वापसी करना चाहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now