जो रूट के लिए सबसे बड़ी चुनौती जसप्रीत बुमराह हैं...दिग्गज बल्लेबाज को लेकर पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान

जो रूट को बुमराह कई बार आउट कर चुके हैं
जो रूट को बुमराह कई बार आउट कर चुके हैं

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) को लेकर पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज में जो रूट के लिए सबसे बड़ी चुनौती जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं। नासिर हुसैन के मुताबिक अगर रूट को रन बनाने हैं तो फिर उन्हें बुमराह को काउंटर करना होगा।

दरअसल जो रूट के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं। बुमराह ने अभी तक इस सीरीज में जो रूट को दो बार आउट किया है। कुल मिलाकर वो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को आठ बार टेस्ट क्रिकेट में पवेलियन भेज चुके हैं।

जो रूट को जसप्रीत बुमराह की चुनौती से पार पाना होगा - नासिर हुसैन

नासिर हुसैन के मुताबिक अगले जितने भी बचे हुए मुकाबले हैं, उसमें जैसे ही जो रूट बैटिंग के लिए आएंगे, वैसे ही बुमराह गेंदबाजी के लिए आ सकते हैं। उन्होंने डेली मेल के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा,

जब तक बुमराह चोटिल नहीं हो जाते हैं, तब तक आपको पता है कि आपके खिलाफ वही गेंदबाजी करने वाले हैं। ये तकनीक से ज्यादा मानसिकता का खेल है। अभी छह पारियां और बाकी हैं। जो रूट ने हमेशा से ही अपनी बड़ी चुनौतियों का डटकर सामना किया है और इस वक्त उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती जसप्रीत बुमराह हैं। जैसे-जैसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आगे बढ़ेगी खिलाड़ियों के बीच व्यक्तिगत स्पर्धा भी बढ़ती जाएगी। अगर गेंद रिवर्स स्विंग हो रही है तो फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तुरंत जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी पर लगाएंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले माइकल ऐथर्टन ने भी जो रूट के ऊपर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि रूट ने भारत में 1000 टेस्‍ट रन का आंकड़ा पार किया है। मगर इस सीरीज की चार पारियों में 52 रन बनाने का मतलब है कि उन्‍हें दमदार प्रदर्शन करने की आवश्‍यकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications