इंग्लैंड (England Cricket Team) के उपकप्तान ओली पोप (Ollie Pope) ने उम्मीद जताई कि रांची में शुक्रवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में भारतीय टीम (India Cricket Team) अतिरिक्त स्पिनर के साथ मैदान संभालेगी। पोप ने रांची की पिच को दिलचस्प में से एक करार दिया है।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जो शुरुआती तीन टेस्ट खेले गए, उसमें से एक भी पिच रैंक टर्नर नहीं रही। राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट में पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार रही। हालांकि, भारतीय टीम ने अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम देने का फैसला किया तो पोप ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम रांची में एक तेज गेंदबाज और एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ मैदान संभाल सकती है।
ओली पोप ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि रांची की पिच में कई दरारे हैं और यह बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच नहीं लग रही है। उनका मानना है कि भारतीय टीम यहां अक्षर पटेल को आजमा सकती है, जिन्होंने शुरुआती दो टेस्ट खेले और तीसरे टेस्ट से बाहर रहे।
ओली पोप ने कहा, 'बहुत ही दिलचस्प पिच नजर आ रही है। कई दरारें हैं और एक साइड अच्छा है। दूसरे छोर पर काफी दरारे हैं। बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार पिच नजर नहीं आ रही है। तो देखते हैं कि दिन में भारतीय टीम इस पिच को किस तरह देखती है। सारी संभावना है कि वो अतिरिक्त स्पिनर खिलाएं, अक्षर पटेल निश्चित ही उनके विकल्प हो सकते हैं। पिच पर पानी डाला है तो संभावना है कि भारत की तरफ से एक अतिरिक्त स्पिनर देखने को मिले।'
ओली पोप ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड की टीम अपने खेलने की स्टाइल को नहीं बदलने वाली है। राजकोट टेस्ट में हार के बाद पूर्व कप्तानों माइकल वॉन और माइकल एथरटन ने बैजबॉल की जमकर आलोचना की थी। दोनों ने कहा था कि बैजबॉल के बजाय मैच की स्थिति को देखते हुए इंग्लैंड टीम को खेलने की जरुरत है।
ओली पोप ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह की कमी भारत को खलेगी, लेकिन इससे हम अपने खेलने का तरीका नहीं बदलेंगे। मोहम्मद सिराज ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी और चार विकेट लिए थे। हम जैसा खेलते हैं, वो बदलने नहीं वाले हैं। वहां अभी भी रिवर्स स्विंग हो सकती है और अन्य लोग गेंदबाजी करने वाले हैं।'