भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5वां टेस्ट मैच कैंसिल होने की वजह से कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब इसका असर आईपीएल (IPL) पर भी बड़ा है। खबरों के मुताबिक इस मैच के कैंसिल होने से नाराज इंग्लैंड का एक खिलाड़ी आईपीएल से अपना नाम वापस ले सकता है।
इनसाइडस्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक द सन में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय टीम ने खुद ही बायो-प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। टीम के खिलाड़ी मैनचेस्टर में बाहर घूमते देखे गए जबकि उन्हें टीम होटल में रहना था। इसी रिपोर्ट में आगे कहा गया कि कम से कम इंग्लैंड का एक खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल के सेकेंड फेज से अपना नाम वापस लेने के बारे में सोच रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक "कम से कम इंग्लैंड का एक खिलाड़ी आईपीएल से नाम वापस लेने के बारे में सोच रहा है।"
इंग्लैंड के कई दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा हैं
जॉनी बेयरेस्टो, सैम करन, मोईन अली, डेविड मलान और क्रिस वोक्स जैसे इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी इस सीजन आईपीएल का हिस्सा होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से एक प्लेयर अपना नाम वापस लेने के बारे में सोच रहा है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से भारतीय खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने से मना कर दिया था और इसी वजह से इस मैच को कैंसिल कर दिया गया। खबरों के मुताबिक असिस्टेंट फिजियो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस टेस्ट मैच में खेलने को लेकर चिंता जाहिर की थी।
वहीं इंग्लिश मीडिया ने ये भी कहा है कि आईपीएल की वजह से ही भारतीय खिलाड़ियों ने 5वें टेस्ट मैच में खेलने से इंकार कर दिया क्योंकि वो कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने 5वें टेस्ट मैच में खेलने से इंकार कर दिया। वहीं बीबीसी का भी मानना है कि आईपीएल की वजह से ही मैनचेस्टर टेस्ट मैच पर असर पड़ा।