ENG vs IND Oval Test 2nd Day Report: ओवल में हो रहे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे और उसकी बढ़त 52 रन की हो गई है। इस स्कोर में सबसे बड़ा योगदान यशस्वी जायसवाल का रहा, जिन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जमाई और अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं। वहीं, आकाशदीप उनका साथ निभा रहे हैं।दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में ही टीम इंडिया सिमटीदूसरे दिन के खेल की शुरुआत टीम इंडिया के लिए काफी खराब रही, क्योंकि मेहमान टीम ने जब 204 से आगे खेलना शुरू किया, तो 224 तक ही पहुंच पाई। इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी 224 रन पर खत्म हुई। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पारी में शुरुआत तो जोरदार तरीके से की थी। लेकिन टीम की पारी का जिस तरह से अंत हुआ, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले सेशन में टेस्ट में टी20 वाले फॉर्मेट का मजा लिया। लेकिन दूसरे सेशन में अंग्रेजों की हालत पतली हो गई। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर लाकर खड़ा दिया। हालांकि, इसके बावजूद आखिर में हैरी ब्रूक (53) की अर्धशतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड टीम 247 तक पहुंचने में कामयाब रही। ब्रूक के अलावा जैक क्रॉली (64) ने भी फिफ्टी जमाई। वहीं, भारत के लिए सिराज और कृष्णा के खाते में 4-4 विकेट आए।यशस्वी जायसवाल मिले दो जीवनदान का उठाया फायदाटीम इंडिया की दूसरी पारी में शुरुआत काफी अच्छी रही। जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इसके बाद राहुल 7 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह वो दोनों पारियों में सस्ते में निपटे। साई सुदर्शन ने भी निराश किया। उन्हें क्रॉली के हाथों एक जीवदान मिला था, लेकिन इसके बावजूद वो सिर्फ 11 रन का योगदान दे सके। जायसवाल को दो जीवनदान मिले, जिसका उन्होंने फायदा उठाया और 44 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 75 रन बनाए। उसकी बढ़त 52 रन की हो गई है। जायसवाल (51*) और आकाशदीप (4*) क्रीज पर हैं।