IND vs ENG: सिराज और कृष्णा ने करवाई भारत की वापसी, इंग्लैंड के 7 खिलाड़ी 215 पर आउट; बस 2 विकेट और चाहिए!

team india, ind vs eng, mohammed siraj, prasidh karishna
सिराज और कृष्णा ने टीम इंडिया की करवाई वापसी

Mohammed Siraj and Prasidh Krishna Takes 6 Wickets 2nd Session: ओवल में इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवें टेस्ट का रोमांच जारी है, जिसमें भारत की पहली पारी का अंत हो गया है। शुभमन गिल एंड कंपनी की पहली पारी दूसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत में ही खत्म हो गई थी। वहीं, इंग्लैंड ने भी लगभग दो सेशन खेल लिए हैं। लंच से पहले इंग्लैंड का पलड़ा भारत से काफी भारी नजर आ रहा था, क्योंकि उसने 1 विकेट खोकर 100 से ज्यादा रन बना लिए थे। लेकिन दूसरे सेशन में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया को वापसी करने में मदद की। दोनों ने मिलकर 6 विकेट बल्लेबाजों का शिकार किया। टी ब्रेक से पहले इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए।

Ad

दूसरे सेशन में भारत को मिले 6 विकेट

इंग्लैंड ने पहले सेशन में 1 विकेट खोकर 9 रन बनाए थे और ऐसा लग रहा था कि दूसरे सेशन में भी इंग्लिश बल्लेबाजों का प्रहार इसी तरह से जारी रहेगा। लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐसा होने नहीं दिया। 'DSP सिराज' ने दूसरे सेशन में कुल तीन विकेट झटके। उन्होंने ओली पोप, जो रूट और जेकब बेथल को अपना शिकार बनाया। सिराज को देखकर प्रसिद्ध कृष्ण कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी इंग्लिश बल्लेबाजों पर हमला बोला और एक के बाद एक 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस तरह इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 6 विकेट हासिल किए। दूसरे सेशन के अंत से पहले इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए।

Ad

भारत को चटकाने होंगे दो और विकेट

इंग्लैंड की पारी को खत्म करने के लिए अब सिर्फ दो विकेट और लेने हैं। आप सोच रहे होंगे कि आउट तो 7 खिलाड़ी हुए हैं, फिर विकेट 2 कैसे चाहिए। दरअसल, क्रिस वोक्स इंजरी की वजह से पूरे मैच से हो चुके हैं। इस वजह उनकी बल्लेबाजी नहीं आएगी। 9 विकेट गिरते ही इंग्लैंड की पहली पारी का अंत हो जाएगा। वोक्स को ये चोट मैच के पहले दिन फील्डिंग के दौरान लगी थी। उन्हें कंधे में चोट आई है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications