Zak Crawley-Ben Duckett Attack Indian Bowlers: ओवल में इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवें टेस्ट का रोमांच जारी है। पहले दिन की शुरुआत में टीम इंडिया ने टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी की। पहले खेलते हुए शुभमन गिल की सेना अपनी पहली पारी में 224 रनों पर ढेर हो गई। जवाबी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत काफी धमाकेदार रही है। जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 92 रनों की शानदार पार्टनरशिप निभाई।इंग्लैंड ने 10 ओवरों में बनाए 71 रनइंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत से भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। ऐसा लग रहा था कि मानों दोनों ओपनर्स के बीच तेज गति से रन बनाने की होड़ लगी हो। क्रॉली और डकेट ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 42 गेंदों में ही टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये इंग्लैंड द्वारा बनाई सबसे तेज फिफ्टी रही।डकेट और क्रॉली की पारियों की मदद से इंग्लैंड ने पहले 10 ओवरों में 71 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में ये भारतीय टीम के खिलाफ पहले 10 ओवरों में बना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान टीम है, उसने 2005 में बेंगलुरु में हुए टेस्ट में पहले 10 ओवरों में 77 रन बनाए थे।क्रॉली और डकेट ने इस दौरान भारत के तीन तेज गेंदबाजों की खूब पिटाई की। इसमें मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप का नाम शामिल रहा। हालांकि, टीम इंडिया लंच ब्रेक से पहले डकेट का विकेट हासिल करने में कामयाब रही। उन्हें आकाशदीप ने ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट करवाया। वह 43 रन बनाकर आउट हुए।डकेट का विकेट गिरने के बड़ा कप्तान ओली पोप मैदान पर उतरे हैं। लंच ब्रेक से ठीक पहले क्रॉली ने अपनी फिफ्टी पूरी की। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 19वां अर्धशतक रहा। पहले सेशन के खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे। इंग्लिश टीम भारत से 109 रन पीछे है। क्रॉली (52) और पोप (12) क्रीज पर हैं।