पाकिस्तानी मूल के साकिब महमूद भारत के खिलाफ कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू

Lancashire CCC Photocall
Lancashire CCC Photocall

Ad

इंग्लैंड (England) की टीम में भारत (India) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) से पहले साकिब महमूड (Saqib Mahmood) को जेम्स एंडरसन (James Anderson) के कवर के तौर पर शामिल किया है। जेम्स एंडरसन के खेलने पर संशय है। ऐसे में कहा जा सकता है कि साकिब के पास डेब्यू करने का मौका है। इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेले हैं और 9 विकेट भी चटकाए हैं।

साकिब अगर भारत के खिलाफ खेलते हैं, तो उनके लिए यह एक खास उपलब्धि हो सकती है। साकिब के माता-पिता पाकिस्तान से हैं और वे इंग्लैंड चले गए। साकिब महमूद अभी 24 साल के हैं और बर्मिंघम में उनका जन्म हुआ था। 2019 में इंग्लैंड के भारत दौरे के समय वह इंग्लिश टीम के साथ वीजा समस्या की समस्या के कारण नहीं आ पाए थे।

अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज महमूद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट के साथ 2019 में किया था। इसके बाद उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट में खेलने का मौका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2020 में खेलने को मिला था। हालांकि वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में भी 2020 में शामिल किये गए थे लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था।

हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान खेले गए तीन मैचों में साकिब महमूद ने 9 विकेट चटकाए थे। टी20 क्रिकेट में साकिब महमूद ने अब तक कुल 9 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 7 मैचों में 14 विकेट है।

अगर वह टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हैं, तो उनके लिए यह अच्छी बात होगी। लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इसके बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में जोर आजमाइश देखने को मिलेगी।

इंग्लैंड की टीम से स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन दोनों चोटिल हैं। ऐसे में उनके खेलने पर अभी तक संशय बना हुआ है। टॉस के समय ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल की वापसी होगी, ऐसे में केएल राहुल मध्यक्रम में खेलेंगे। मैच में टॉस के समय और ज्यादा चीजें साफ़ हो जाएंगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications