भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathore) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) के आखिरी दिन रविंद्र जडेजा की भूमिका काफी अहम रहने वाली है और वो मैच में बड़ा फर्क डाल सकते हैं।
रविंद्र जडेजा को इस सीरीज के सभी मैचों में खेलने का मौका मिला है। रविचंद्रन अश्विन के बजाय टीम ने उन्हें ज्यादा महत्व दिया है और इसी वजह से उनको लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। अब जडेजा के ऊपर पांचवें दिन टीम को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है। इसकी वजह ये है कि इस पिच पर स्पिनरों को आखिरी दिन काफी मदद मिल सकती है। भारतीय टीम के पास रविंद्र जडेजा के रूप में एकमात्र स्पिनर है। ऐसे में उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
रविंद्र जडेजा को लेकर विक्रम राठौड़ का बयान
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि रविंद्र जडेजा का रोल काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
उन्होंने चौथे दिन के खेल के बाद कहा "सोमवार को जडेजा अहम भूमिका निभाएंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप पर रफ बन गया है और जडेजा उसका फायदा उठा सकते हैं। मेरे हिसाब उन्होंने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है। उनकी गेंदबाजी में नियंत्रण दिखा और इसके साथ ही उन्होंने विकेट के कई मौके भी बनाए। अगर लक साथ रहा तो आखिरी दिन ये मौके विकेट में तब्दील हो जाएंगे। इसलिए जडेजा की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। हालांकि 10 विकेट चटकाने के लिए सबको बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।"
इससे पहले आकाश चोपड़ा ने कहा था कि ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए रविंद्र जडेजा को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा था कि जडेजा को कम से कम 3 विकेट चटकाने होंगे।
उन्होंने कहा "मेरी राय ये है कि अगर रविंद्र जडेजा तीन या उससे ज्यादा विकेट नहीं लेते हैं तो फिर भारत ये मुकाबला नहीं जीतेगा। तेज गेंदबाजों के लिए सभी 10 विकेट चटकाना काफी मुश्किल होगा क्योंकि इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा नहीं हैं।"