इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी को राजकोट एयरपोर्ट पर रोका गया, चौंकाने वाली वजह का हुआ खुलासा

India  v England - 2nd Test Match: Day Three
India v England - 2nd Test Match: Day Three

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) राजकोट पहुंच चुकी है लेकिन इसी बीच उनके प्रमुख स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेहान अहमद को वीजा इश्यू की वजह से राजकोट में एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया और करीब दो घंटे तक उन्हें परेशान होना पड़ा। इसके बाद रेहान को जाने की परमिशन दी गई।

Ad

दरअसल रेहान अहमद के पास भारत का सिंगल एंट्री वीजा था और इसी वजह से एयरपोर्ट अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। रेहान अहमद इंडिया आकर दो टेस्ट मैच खेलने के बाद इंग्लैंड टीम के साथ वापस अबुधाबी चले गए थे और अब सीरीज के बचे हुए मैचों के लिए दोबारा भारत में एंट्री की है लेकिन उनके पास सिंगल एंट्री वीजा ही था।

दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में लंबा गैप था और इसी वजह से इंग्लैंड टीम ने अबुधाबी में ब्रेक पर जाने का फैसला किया था। रेहान अहमद को जब एयरपोर्ट पर रोका गया तो फिर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत एक्शन लेते हुए उनका दूसरा वीजा भेजा।

शोएब बशीर को भी वीजा की वजह से वापस इंग्लैंड लौटना पड़ा था

आपको बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के ही दूसरे स्पिनर शोएब बशीर को भी वीजा की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वीजा नहीं मिलने के वजह से वो इंग्लैंड टीम के साथ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत नहीं आ पाए थे और वो बाद में आए।

आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज में आगे हो जाएगी। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी हो सकता है। भारत की टीम में तो कई सारे बदलाव होना तय है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications