Rinku Singh And Nitish Reddy Injured : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा है। टीम के दो धाकड़ खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो गए हैं। इनमें से एक खिलाड़ी पूरी सीरीज से और एक खिलाड़ी दूसरे और तीसरे मैच से बाहर हो गया है। युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश रेड्डी इंजरी का शिकार होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि रिंकू सिंह को भी चोट लगी है और वो दूसरे और तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं।
नितीश रेड्डी पूरी सीरीज से हुए बाहर
बीसीसीआई ने एक बयान जारी करके रिंकू सिंह और नितीश रेड्डी की इंजरी को लेकर अपडेट दिया। बीसीसीआई ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि 24 जनवरी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान नितीश रेड्डी इंजरी का शिकार हो गए। इसी वजह से वो पांच मैचों की टी20 सीरीज से अब बाहर हो गए हैं। वो यहां से बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जाएंगे, जहां पर अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पूरी करेंगे।
रिंकू सिंह चोटिल होकर दूसरे और तीसरे मैच से हुए बाहर
इसके अलावा रिंकू सिंह की इंजरी को लेकर भी बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पहले टी20 मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त रिंकू सिंह बैक स्पैजम का शिकार हो गए थे। इसी वजह से अब वो दूसरे और तीसरे टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि उनके बाद के मैचों में खेलने की संभावना है। बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। नितीश रेड्डी की जगह शिवम दुबे और रिंकू सिंह की जगह रमनदीप को टीम में शामिल किया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि दूसरे टी20 मैच में इन खिलाड़ियों में से किसे मौका मिलता है।
आपको बता दें कि इससे पहले युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के भी चोटिल होने की खबर आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अभिषेक शर्मा प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से उनका दूसरे टी20 मैच में खेलना मुश्किल है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभिषेक शर्मा को लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।