Yashasvi Jaiswal And Harshit Rana Debut : भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान टीम इंडिया की तरफ से दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने अपना वनडे डेब्यू किया। यशस्वी जायसवाल को कप्तान रोहित शर्मा ने उनका डेब्यू कैप दिया और हर्षित राणा को मोहम्मद शमी ने डेब्यू कैप दिया। इस दौरान इन दोनों दिग्गजों ने यशस्वी और हर्षित राणा को खास गुरुमंत्र दिया।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को उनका डेब्यू कैप देते हुए खास बात कही। रोहित शर्मा ने कहा,
यशस्वी जायसवाल आपके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत काफी जबरदस्त रही थी। यह एक और फॉर्मेट है, जिसका आप लुत्फ उठाने वाले हैं। मेरा विश्वास कीजिए जब मैं यह कहता हूं तो आपके पास वो हर एक चीज है जो इस लेवल पर खेलने के लिए चाहिए। आप अभी तक अपने छोटे करियर में काफी सफल रहे हैं और यह अभी मात्र शुरुआत है। आपको बस उस निरंतरता को बनाए रखने की जरूरत है। हम सबकी तरफ से आपको शुभकामनाएं। उम्मीद है कि आपका करियर काफी जबरदस्त हो।
मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को दिया डेब्यू कैप
इसके बाद टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को उनका डेब्यू कैप दिया और बड़ी बात कही। शमी ने कहा,
हर्षित राणा आपको बधाई। यहां तक आने के लिए आपने जो मेहनत की है, वो ड्रीम आपका आज पूरा हो रहा है। तुम्हारे और तुम्हारी फैमिली के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। मेरी और हमारी पूरी टीम की तरफ से आपको यही शुभकामनाएं हैं कि आपको बहुत सारी विकेट मिलें और देश के लिए जो तुम्हें गर्व महसूस होता है वो आज सर्व करने का मौका मिला है और यह लंबे समय तक बरकरार रहे।
आपको बता दें कि नागपुर वनडे में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं और इसी वजह से यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिल गया। वहीं अर्शदीप सिंह की बजाय हर्षित राणा को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में डेब्यू का मौका दिया गया। हर्षित राणा ने एक ही ओवर में दो विकेट भी निकाले।