भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम की। धर्मशाला में खेले गए आखिरी मुकाबले में इंग्लिश टीम पारी और 64 रनों से हार गई। भारत की जीत का जश्न पूरी टीम ने जमकर मनाया। आखिरी मैच में जीत के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ड्रेसिंग रूम में पूरी टीम की जमकर तारीफ की।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ सभी के साथ ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे हैं। राहुल ने वीडियो में कहा, ‘सबसे पहले पूरी टीम, सपोर्ट स्टाफ सभी को बहुत बहुत धन्यवाद। सीरीज में कई ऐसे पल आए जो काफी चुनौतीपूर्ण रहे लेकिन हमने उनका सामना किया और वापसी के लिए रास्ता निकाला। सीरीज में कई ऐसे मौके आए जब खेल किसी भी टीम की ओर जा सकता था लेकिन इस ड्रेसिंग रूम में से ऐसे कई खिलाड़ी रहे जो आगे निकलकर सामने आए और खेल को हमारी ओर मोड़ा। यह सबसे शानदार था।’
द्रविड़ ने आगे कहा, ‘यह काफी लंबी सीरीज रही। इस दौरान काफी उतार-चढ़ाव आए लेकिन एक खिलाड़ी और टीम के रूप में हमें इस दौरान काफी कुछ सीखने को मिला। हमें मैदान के अंदर और बाहर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन हम एकजुट रहे, जो काफी अच्छा था। कई युवा खिलाड़ी चाहे वो बल्लेबाज हों या गेंदबाज, जो आए हैं उन्हें कामयाब होने के लिए एक दूसरे की जरूरत है।’
वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी टीम को धन्यवाद कहते हुए कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। साथ रहकर साथ काम करते हुए दवाब में जवाब देना। एक सोच रखते हुए उसके लिए काम करना। मैं काफी खुश हूं।’