‘ऊपर डाले तो देता हूं ना’, रोहित शर्मा का दिखा बम्बईया अंदाज; पहले से बोलकर मारा छक्का, Video हुआ वायरल

India v England: Semi-Final - ICC Men
शानदार फॉर्म में हैं रोहित शर्मा

Rohit Sharma Viral Video: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 68 रन से रौंदकर फाइनल में अपनी एंट्री की। सेमीफाइनल में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया। खासतौर पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह मैच काफी अच्छा रहा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से तूफानी 57 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रोहित का बम्बईया अंदाज भी देखने को मिला। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad

रोहित शर्मा का दिखा बम्बईया अंदाज

यह पूरी घटना भारतीय पारी के 11वें ओवर में घटी थी। इंग्लैंड के लिए यह ओवर लियाम लिविंगस्टोन कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर हिटमैन ने लिविंगस्टोन के सिर के ऊपर से लंबा छक्का जड़ा। छक्के के बाद रिप्ले दिखाया गया जिसमें पता चला कि रोहित शर्मा ने यह शॉट लगाने के पहले सूर्यकुमार यादव को कुछ कहा था। हिटमैन ने बम्बईया अंदाज में सूर्यकुमार यादव को कहा था, ‘ऊपर डाले तो देता हूं ना’। यह कहने के बाद रोहित ने अगली ही गेंद पर छक्का लगाया था। रोहित की यह मजेदार अंदाज में कही गई बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई थी। सोशल मीडिया पर अब रोहित शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad

घटना की दिलचस्प बात यह रही कि रोहित शर्मा की बात को इंग्लिश गेंदबाज लिविंगस्टोन समझ नहीं पाते हैं और गेंद रोहित के स्लॉट में आगे ही डाल देते हैं। जिसका फायदा हिटमैन उठाते हैं और शानदार छक्का लगा देते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज रोहित शर्मा की रहे थे। उन्होंने 37 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली थी। रोहित की शानदार बल्लेबाजी के दमपर भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना सकी थी।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 के आखिरी मुकाबले में भी 92 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। रोहित शर्मा अपने शानदार फॉर्म फाइनल में भी बरकरार रखना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications