धर्मशाला टेस्ट मैच के तीसरे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे कप्तान रोहित शर्मा, BCCI ने बयान जारी कर दिया बड़ा अपडेट

India  v England - 4th Test Match: Day Four
India v England - 4th Test Match: Day Four

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच (IND vs ENG) में काफी अच्छी स्थिति में पहुंच चुकी है। टीम ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए और बड़ी बढ़त हासिल की। हालांकि इसी बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका भी लगा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा खेल के तीसरे दिन फील्डिंग करने के लिए मैदान में नहीं उतरे। इंजरी की वजह से वो फील्डिंग करने के लिए नहीं आए।

इंग्लैंड के 218 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 477 रनों पर समाप्त हुई। भारत की तरफ से पहली पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने 103 और शुभमन गिल ने 110 रन बनाए। यही वजह रही कि टीम इंडिया 477 का स्कोर बनाने में कामयाब रही।

रोहित शर्मा को पीठ में अकड़न की शिकायत थी

खेल के तीसरे दिन पहले सेशन के दौरान ही भारत की पहली पारी समाप्त हो गई। हालांकि जब टीम फील्डिंग के लिए मैदान में आई तो कप्तान रोहित शर्मा नहीं दिखे। उनकी जगह उप कप्तान जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आए। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि रोहित शर्मा चोटिल हैं और इसी वजह से वो फील्डिंग के लिए नहीं आए। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा,

कप्तान रोहित शर्मा खेल के तीसरे दिन मैदान में नहीं उतरे हैं, क्योंकि उनकी पीठ में अकड़न है।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा लगातार पहले टेस्ट मैच से ही खेल रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में काफी समय मैदान में बताया है और शायद यही वजह है कि उसका असर अब उनके ऊपर दिख रहा है। आईपीएल के आगाज में ज्यादा समय नहीं बचा है और इसी वजह से वो शायद एहतियात बरतें। हालांकि ये अपडेट नहीं है कि वो दोबारा मैदान में आएंगे या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now