इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) की दूसरी पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी की काफी तारीफ की है। माइकल वॉन ने रोहित शर्मा को एक स्टाइलिश खिलाड़ी बताया और कहा कि इस तरह के खिलाड़ी उन्हें काफी पसंद हैं।
बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल पोडकास्ट में माइकल वॉन ने रोहित शर्मा को लेकर ये प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो दबाव में होने के बावजूद भी बैटिंग को काफी आसान बना देते हैं। प्रेशर का उनके ऊपर कोई फर्क ही नहीं पड़ता है और ऐसे खिलाड़ी मुझे काफी पसंद हैं। उन्होंने कहा,
मुझे स्टाइलिश प्लेयर्स को देखना काफी पसंद है। मुझे उन खिलाड़ियों की बैटिंग काफी अच्छी लगती है जो दबाव में भी ऐसे खेलें जैसे कि उनके ऊपर कोई प्रेशर है ही नहीं। रोहित शर्मा उस तरह के खिलाड़ी हैं और उन्हें देखना मुझे काफी अच्छा लगता है।
रोहित शर्मा ने 127 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने 256 गेंद पर 127 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 14 चौके और 1 छक्का लगाया। ये रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का 8वां शतक है और विदेशी सरजमीं पर उनका पहला टेस्ट शतक है।
रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक और बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर अपने 11 हजार रन भी पूरे किए। रोहित शर्मा ने 246 पारियों में ग्यारह हजार रन पूरे किये।
ओवल टेस्ट मैच की अगर बात करें तो इस वक्त भारतीय टीम काफी आगे है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 466 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 368 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं और पांचवे दिन का खेल अभी बाकी है।