भारत अपने घर पर इंग्लैंड (IND vs ENG) की मेजबानी करने को तैयार है, दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के पहले हर कोई इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच की चर्चा कर रहा है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इसमें बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं है और वह इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं कि विरोधी टीम किस तरह खेल रही है।
इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार हार के बाद, अपने कप्तान और कोच में बदलाव किया था। टेस्ट टीम की कमान बेन स्टोक्स को सौंप गई थी जबकि हेड कोच न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम को बनाया गया था, जो अपने आक्रामक बल्लेबाजी रवैये के लिए जाने जाते थे। इन दोनों की नियुक्ति के बाद, इंग्लैंड टीम ने अपनी बल्लेबाजी में आक्रामक एप्रोच अपनाया और निडर होकर फैसले भी लिए, जिससे उन्हें सफलता भी मिली। उनके इसी एप्रोच को बैजबॉल नाम दिया गया है और उनका यही बेख़ौफ़ अंदाज भारत के खिलाफ सीरीज में भी देखने को मिल सकता है।
हालाँकि, रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम का पूरा ध्यान अपने खेल के स्टाइल में है। रोहित ने कहा कि भारतीय टीम इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच पर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रही है, जो गति और उछाल वाली पिचों पर सफल रहा है लेकिन भारतीय सरजमीं पर इसका टेस्ट नहीं हुआ है।
25 जनवरी से हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये भारतीय कप्तान ने कहा,
हम अपना क्रिकेट खेलने पर ध्यान देंगे। मुझे यह देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है कि विपक्ष कैसा खेलेगा। हमारे लिए, हमें अपने क्रिकेट पर गौर करना चाहिए। एक टीम के रूप में हमें क्या करने की ज़रूरत है उस पर ध्यान केंद्रित करें और फिर वहां से आगे बढ़ें।
रोहित ने की अश्विन और सिराज की तारीफ
भारतीय कप्तान ने आगे अपनी टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी तारीफ की और उनके बेहतरीन प्रदर्शन को सराहा। वहीं, रोहित ने अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट खेलने को तैयार मोहम्मद सिराज के पिछले दो सालों में उठते हुए ग्राफ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,
अश्विन और सिराज हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। सिराज पिछले दो वर्षों में उभरकर आए हैं, वह अपने खेल को दूसरे स्तर पर ले गए हैं। अश्विन क्लासी हैं, जब भी वह मैदान पर उतरते हैं तो हम सभी को प्रभावित करते हैं।