Rohit Sharma Reacts On His Century : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में जबरदस्त शतक लगाया। रोहित शर्मा लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया टूर पर जिस तरह से वो फ्लॉप हुए थे, उसके बाद से उनके करियर पर ही सवाल उठाए जाने लगे थे। हालांकि उन्होंने अब जबरदस्त शतक लगाकर सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है। अपनी इस शानदार शतकीय पारी को लेकर रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि किस तरह अपनी इस पारी को उन्होंने बिल्ड किया और सेंचुरी लगाई।
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में तूफानी बल्लेबाजी की।सबसे पहले 30 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 76 गेंद पर अपना शतक भी पूरा कर लिया। उन्होंने कुल मिलाकर 90 गेंद पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 119 रन बनाए। रोहित शर्मा ने उप कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया।
रोहित शर्मा ने अपने धुआंधार शतक को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा को उनकी जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस दौरान उन्होंने अपने शतक को लेकर बड़ा बयान दिया। रोहित शर्मा ने कहा,
मुझे यहां पर बल्लेबाजी करके काफी मजा आया। टीम के लिए कुछ रन मैंने स्कोर किए। मैंने अपनी पारी को टुकड़ों में बांट लिया। यह फॉर्मेट टी20 से बड़ा और टेस्ट क्रिकेट से छोटा है। इसके बावजूद आपको परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी करने की जरूरत होती है। मैं फोकस्ड रहना चाहता था और जितना डीप हो सके बैटिंग करना चाहता था। जब आप काली मिट्टी वाली पिच पर खेलते हैं तो फिर पिच थोड़ी स्किड होती है। इसी वजह से बल्ले के पूरे फेस से खेलना जरूरी हो जाता है। इंग्लैंड के गेंदबाज बॉडी पर गेंद नहीं दे रहे थे और उसी वजह से मैंने अपनी बल्लेबाजी को प्लान किया और गैप निकाले। गिल और श्रेयस अय्यर से मुझे पूरा सपोर्ट मिला। हमें एक दूसरे के साथ बैटिंग करने में मजा आता है।