Rohit Sharma on Virat Kohli Flop Performance : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली के फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो कोहली के फॉर्म को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। रोहित शर्मा के मुताबिक जब खिलाड़ी 15 साल से खेल रहा होता है तो फिर उसके फॉर्म को लेकर किसी को कोई शक नहीं रहता है। वो शायद फाइनल मुकाबले के लिए अपना बेस्ट बचाकर रख रहे हैं।
दरअसल विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी फ्लॉप रहे। वो 9 गेंद पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने एक जबरदस्त छक्का जरुर लगाया लेकिन इसके बाद आगे बढ़कर शॉट लगाने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह विराट कोहली का खराब फॉर्म गयाना में भी जारी रहा। वो अभी तक एक भी अर्धशतक टूर्नामेंट में नहीं लगा पाए हैं और इसी वजह से उनके ऊपर काफी ज्यादा सवाल उठाए जा रहे हैं।
विराट कोहली के फॉर्म की चिंता हमें नहीं है - रोहित शर्मा
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई। इस पर उन्होंने कहा,
विराट कोहली एक क्वालिटी प्लेयर हैं। किसी भी खिलाड़ी का ये दौर आ सकता है। हम उनकी क्लास को समझते हैं और इन बड़े मैचों में उनकी अहमियत जानते हैं। फॉर्म उनके लिए कभी भी कोई समस्या नहीं रही है। जब आप 15 साल से क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो फिर फॉर्म कभी भी समस्या नहीं होती है। वो शायद फाइनल के लिए अपना बेस्ट बचाकर रख रहे हैं।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली को लगातार ओपन कराया गया है लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। इसी वजह से प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल को मौका देने और विराट कोहली को नंबर 3 पर खिलाने की बात हो रही है। भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। अब 29 जून को इंडिया और साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच होगा। टीम इंडिया चाहेगी कि इस बार जरुर इस फाइनल को जीता जाए और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की जाए।