Fans Reaction on Rohit Sharma Poor Form: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया को जीत के लिए 249 रन का टारगेट मिला है। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा भी सस्ते में निपट गए।
टेस्ट फॉर्मेट में लचर प्रदर्शन की वजह से ट्रोल होने के बाद, रोहित शर्मा का खराब फॉर्म वनडे में भी जारी है। हिटमैन का विकेट भारत की पारी के छठे ओवर में गिरा, जिसे साकिब महमूद ने किया। इस ओवर की दूसरी गेंद को हिटमैन लेग साइड पर फ्लिक करने के लिए गए, लेकिन वो गति से बीट हो गए और गेंद मिडविकेट की ओर हवा में खड़ी हो गई। लियाम लिविंगस्टोन ने कोई गलती नहीं की और एक आसान कैच लपका। इस तरह रोहित सिर्फ 7 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। रोहित अपने शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
रोहित शर्मा के फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(रोहित शर्मा को कोई रिटायरमेंट दिलाओ यार।)
(रोहित शर्मा अपनी टाइमिंग से बुरी तरह चूक रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें हवा में खेलने के बजाय ग्राउंड शॉट मारने पर ध्यान देना चाहिए।)
(हमें लगता था कि समस्या सफेद जर्सी और लाल गेंद है, लेकिन आज रोहित शर्मा ने साबित कर दिया कि असली समस्या बल्ला पकड़ने में है।)
(रोहित शर्मा टीम में क्यों हैं?)
(रोहित शर्मा के रहते भारत कभी चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं जीत सकता।)
(मुझे रोहित शर्मा से भी ज्यादा बेकार खिलाड़ी दिखाओ, मैं अपना अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दूंगा।)
(रोहित शर्मा को क्रिकेट छोड़ देना चाहिए क्योंकि क्रिकेट पहले ही उन्हें छोड़ चुका है।)
(रोहित शर्मा पहले टेस्ट और फिर घरेलू मैचों में बुरी तरह विफल रहे और अब वनडे में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी है। अब उनका खेल खत्म हो चुका है।)