रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। खासकर जब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में होते हैं तो उनके जवाब बड़े ही मजेदार होते हैं। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने रिपोर्टर को उनके सवाल के लिए सैल्यूट किया है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) के पहले दिन के खेल के बाद रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे और उसी दौरान रिपोर्टर ने उनसे ऐसा सवाल पूछा कि उन्होंने उसे सैल्यूट कर लिया।
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 145 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 83 रन बनाए और 17 रन से अपने शतक से चूक गए। अगर रोहित शर्मा शतक पूरा कर लेते तो विदेशी सरजमीं पर ये उनका पहला टेस्ट शतक होता।
रोहित शर्मा ने के एल राहुल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की
यही नहीं रोहित शर्मा ने के एल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 126 रनों की बेहतरीन साझेदारी भी की। इससे भारतीय टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली। के एल राहुल अभी भी शतक लगाकर नाबाद हैं।
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इसी दौरान एक रिपोर्टर ने रोहित शर्मा से पूछा "अगर भारतीय टीम 15 अगस्त के दिन जीत हासिल कर ले तो भारतीय फैंस को सेलिब्रेट करने का मौका मिल सकता है।"
इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने उस रिपोर्ट को सैल्यूट किया और कहा "सैल्यूट सर, क्या बोला है आपने। अगर ऐसा होता है तो ये बहुत बड़ी बात होगी।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं। पहले दिन स्टंप्स के समय के एल राहुल 127 और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले क्रीज पर हैं। अगर भारतीय टीम दूसरे दिन बड़ा स्कोर बना देती है तो फिर टीम के जीतने के चांस बढ़ जाएंगे। लॉर्ड्स के मैदान में जीत हासिल करना टीम के लिए काफी बड़ा मोमेंट होगा।