ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाने के बाद भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उस समय को याद किया जब टेस्ट क्रिकेट में उनसे ओपन करने के लिए कहा गया था। रोहित शर्मा के मुताबिक जब 2019 में पहली बार उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में ओपनिंग करने के लिए कहा गया था तो उनके दिमाग में यही चल रहा था कि ये खुद को साबित करने का आखिरी मौका है और उन्हें हर - हाल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने विदेशी सरजमीं पर अपना पह टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने बेहतरीन छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा ने 256 गेंद पर 127 रनों की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 14 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके लिए इस शतक के काफी मायने हैं क्योंकि विदेशों में ये उनका पहला टेस्ट शतक है।📸📸💯@ImRo45 | #TeamIndia https://t.co/1QCXkHC7lp pic.twitter.com/1mGAA8oLHE— BCCI (@BCCI) September 4, 2021रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में ओपन करने को लेकर दिया बड़ा बयानतीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि जब उन्हें ओपनिंग करने के लिए कहा गया था तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था,दिमाग में कही ना कहीं यही चल रहा था कि ये मेरा आखिरी मौका है। जब ओपन करने का ऑफर मेरे पास आया तो मुझे इसके बारे में पहले से ही पता था क्योंकि काफी समय से बातें हो रही थीं। इसलिए मानसिक तौर पर मैं इस चुनौती के लिए तैयार था। मैंने इससे पहले मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी और मेरा परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था और इसीलिए मुझे लग रहा था कि खुद को साबित करने का ये मेरे पास आखिरी मौका है। जब आप कोई स्पोर्ट खेलते हैं तो फिर आपको हमेशा चांस लेने होते हैं। अगर मैं सफल ना होता तो ये मेरा आखिरी मौका था।"आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 171 रनों की हो गई है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय कप्तान विराट कोहली 22 और रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर क्रीज पर थे। चौथे दिन भारतीय टीम एक बड़ा टार्गेट इंग्लैंड के सामने रखना चाहेगी।That's Stumps on Day 3 at The Oval!#TeamIndia move to 270/3, leading England by 171 runs. @ImRo45 1⃣2⃣7⃣@cheteshwar1 6⃣1⃣Captain @imVkohli (22*) & @imjadeja (9*) will resume the proceedings tomorrow on Day 4. #ENGvIND Scorecard 👉 https://t.co/OOZebP60Bk pic.twitter.com/C9yfQNK1vF— BCCI (@BCCI) September 4, 2021