'रोहित शर्मा बल्लेबाज के रूप में एक पायदान आगे चले गए हैं'

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Four
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Four

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इंग्लैंड में रोहित शर्मा की बैटिंग को देखकर सचिन ने कहा है कि भारतीय ओपनर अब एक पायदान ऊपर चले गए हैं। उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स टेस्ट (IND vs ENG) की पहली पारी में भारत के लिए 83 रनों की पारी खेली थी। वह नई गेंद का सामना बखूबी कर रहे हैं।

पीटीआई से बातचीत में सचिन ने कहा कि मैंने जो कुछ भी देखा है, मुझे लगता है, उन्होंने (रोहित) बढ़त ले ली है और उसने अपने स्वभाव के दूसरे पक्ष को दिखाया है कि वह अपने खेल को कैसे बदल सकते हैं और स्थिति के अनुसार कैसे खेल सकते हैं। वह लीडर बन कर रहे हैं और केएल राहुल ने भी उनका बेहतरीन समर्थन किया है।

सचिन ने यह भी कहा कि पुल शॉट खेलने का सवाल है, तो उन्होंने इस शॉट से गेंद को सीमा रेखा से बाहर भी भेजा है। वह दोनों टेस्ट में ऐसा करने में सफल रहे हैं। इसके अलावा डिफेन्स और छोड़ने का काम भी उन्होंने समान रूप से किया है। वह हमेशा एक शानदार खिलाड़ी थे लेकिन इंग्लैंड में उनकी पिछली कुछ पारियों को देखकर मैं कह सकता हूं कि वह निश्चित रूप से एक पायदान ऊपर गए हैं।

भारतीय गेंदबाजी के बारे में तेंदुलकर ने कहा कि यह दुनिया में सबसे अच्छा है। इसमें प्रतिभा, अनुशासन और फिटनेस के अलावा सीखने की इच्छा नजर आती है। हर युग से इसकी तुलना नहीं हो सकती क्योंकि बल्लेबाजों के अनुसार इसे देखना चाहिए। चाहे कपिल, श्रीनाथ या जहीर की पीढ़ी हो या आज की पीढ़ी हो।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने गेंदबाजी में बल्लेबाजी से बेहतर काम किया है। अब तक खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में भारत की गेंदबाजी धाकड़ रही है। मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने धाकड़ प्रदर्शन किया है। बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए थे। सिराज ने लॉर्ड्स में कुल 8 विकेट हासिल किये।

भारतीय टीम के खिलाफ अगले तीन टेस्ट मैचों में भी अब काम आसान नहीं होने वाला है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर रणनीति बनाई है और मैदान पर यह दिखाई भी देता है।

Quick Links