भारत के खिलाफ इंग्लैंड के युवा गेंदबाज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पांच विकेट लेकर हासिल की बड़ी उपलब्धि

India  v England - 4th Test Match: Day Three
India v England - 4th Test Match: Day Three

भारत के खिलाफ रांची टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने इस पारी के दौरान पांच विकेट चटकाए और इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हो गई है। वो इंग्लैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

इंग्लैंड के पहली पारी के 353 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 307 रनों पर समाप्त हुई। हालांकि एक समय भारत ने सिर्फ 177 रन तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड के स्पिनर्स के सामने भारत का टॉप ऑर्डर धराशायी हो गया था लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ बेहतरीन साझेदारी करके टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल लिया। जुरेल और कुलदीप के बीच आठवें विकेट के लिए 76 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई।

शोएब बशीर 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे सबसे युवा गेंदबाज बने

भारत की पहली पारी के दौरान इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 44 ओवरों के अपने स्पेल में 8 मेडन रखते हुए 119 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही शोएब बशीर ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वो अब इंग्लैंड की तरफ से एक पारी में पांच विकेट चटकाने वाले दूसरे सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। शोएब बशीर ने 20 साल और 133 दिन की उम्र में ये कारनामा किया।

इस मामले में रिकॉर्ड रेहान अहमद के नाम है जिन्होंने सिर्फ 18 साल और 126 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। वहीं तीसरे नंबर पर बिल वोस हैं जिन्होंने साल 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 साल 177 दिन की उम्र में एक टेस्ट पारी में पांच विकेट चटकाए थे।

शोएब बशीर की अगर बात करें तो जैक लीच के इंजरी की वजह से उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है और उसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now