Team India Victory Heroes in 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया, जिसे रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 4 विकेट से जीतने में सफल रही। इस जीत की बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 बढ़त हासिल कर ली है। मैच में जोस बटलर की टीम ने पहले खेलते हुए 47.4 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 248 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 39वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में भारत की गेंदबाजी काफी कमाल रही। हालांकि, बैटिंग के दौरान यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया, लेकिन मेन इन ब्लू आसानी से मैच को अपने नाम करने में सफल रही।
आइए जानते हैं भारत की जीत के उन 3 हीरो के बारे में जिनकी वजह से टीम इंडिया पहले वनडे में इंग्लैंड को धूल चटाने में कामयाब हुई।
3. रवींद्र जडेजा
भारत की इस जीत में बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का अहम योगदान रहा। उन्होंने अग्रेजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। जड्डू ने अपने 9 ओवर के स्पेल में सिर्फ 26 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने का कोई भी मौका नहीं दिया, जिसकी वजह से मेहमान टीम बड़ा स्कोर सेट करने में विफल रही।
2. श्रेयस अय्यर
दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जिस अंदाज में धुनाई की, उसे सभी फैंस काफी एंटरटेन हुए। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद लग रहा था कि शायद टीम इंडिया मुसीबत में फंस जाएगी, लेकिन अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। अय्यर ने अगर शुभमन गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 90 से ज्यादा रन की साझेदारी ना निभाई होती, तो मेजबान मुश्किल में फंस सकते थे।
1. शुभमन गिल
शुभमन गिल ने एक बार फिर से अपनी उपयोगिता सिद्ध की। उन्होंने 96 गेंदों का सामना करते हुए 87 रनों की बढ़िया पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 14 चौके निकले। हालांकि, इस दौरान गिल सिर्फ 13 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। इससे गिल के साथ-साथ फैंस को भी थोड़ी निराशा हुई।