Shubman Gill Most Runs During a Test series in England By Asian Batter: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की मैनचेस्टर में खराब हालत है। चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 का स्कोर बनाया और 311 रन की बढ़त हासिल की। जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी के पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का विकेट खो दिया। हालांकि, चाय के बाद केएल राहुल के साथ मिलकर कप्तान शुभमन गिल पारी को संभालने में लगे हुए हैं। इस दौरान गिल ने जैसे ही दूसरी पारी में 13 रन पूरे किए, उन्होंने इतिहास रच दिया और इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में किसी भी एशियाई बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।मोहम्मद यूसुफ से आगे निकले शुभमन गिलमैनचेस्टर में खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और 12 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए थे। हालांकि, दूसरी पारी में गिल ज्यादा सहज नजर आए और खबर लिखे जाने तक 34 गेंदों में 28 रन बना लिए थे। इस दौरान जब गिल ने अपनी पारी का 13वां रन पूरा किया तो वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए। अभी तक यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम दर्ज था। यूसुफ ने साल 2006 में 4 मैचों की 7 पारियों में 90.14 की औसत से 631 रन बनाए थे। वहीं गिल ने एक पारी ज्यादा ली और मौजूदा सीरीज में अपनी आठवीं पारी खेलते हुए यूसुफ से आगे निकल गए। गिल ने सीरीज में अभी तक तीन शतक जड़े हैं, जिसमें एक डबल सेंचुरी भी है।मैनचेस्टर टेस्ट बचाने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा कमालइंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स के शतकों की मदद से बड़ा स्कोर बनाया और उसके पास विशाल बढ़त हो गई। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और दो प्रमुख बल्लेबाज 0 पर ही आउट हो गए। ऐसे में अब केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी के साथ-साथ अन्य बल्लेबाजों को भी कमाल दिखाना होगा, अन्यथा सीरीज का फैसला यही हो जाएगा।