Shubman Gill Brilliant Catch : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में भी टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल ने एक ऐसा बेहतरीन कैच पकड़ा जिससे देखकर हर कोई हैरान रह गया। उनके इस कैच को देखकर फैंस को 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रेविस हेड के कैच की याद आ गई।
पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। फिल साल्ट और बेन डकेट ने तूफानी बल्लेबाजी पावरप्ले के दौरान की। फिल साल्ट ने इस दौरान 29 गेंद पर 2 चौका और 1 छक्के की मदद से 26 रनों की पारी खेली। वहीं बेन डकेट ने 56 गेंद पर 10 चौके की मदद से 65 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच शानदार साझेदारी हुई। हैरी ब्रूक इस मैच में काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। जब ऐसा लगा कि वो पूरी तरह से सेट हो गए हैं, तभी एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो अपना विकेट गंवा बैठे।
हर्षित राणा की गेंद पर शुभमन गिल ने पकड़ा जबरदस्त कैच
तेज गेंदबाज हर्षित राणा की गेंद पर हैरी ब्रूक ने एक बड़ा शॉट लगाना चाहा। गेंद हवा में चली गई और शुभमन गिल ने अपने पीछे की तरफ दौड़ लगाते हुए जबरदस्त कैच पकड़ लिया। उन्होंने अपने पीछे की तरफ लंबी दौड़ लगाई और उसके बाद डाइव लगाते हुए इस शानदार कैच को पकड़ा। इस तरह हैरी ब्रूक की पारी का अंत हो गया और वो एक और पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। हैरी ब्रूक ने इस मैच में 52 गेंद पर 3 चौका और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली। आप भी देखिए उनके इस जबरदस्त कैच का वीडियो।
आपको बता दें कि भारतीय टीम अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो फिर वो सीरीज भी अपने नाम कर लेंगे। इसी वजह से टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना काफी जरूरी हो जाता है।