IND vs ENG: 'जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में यह गेंदबाज रांची में मचाएगा धमाल', शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान

India Net Session
शुभमन गिल ने कहा कि सिराज रांची में बुमराह की कमी नहीं खलने देंगे

भारत (India Cricket Team) के युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मोहम्‍मद सिराज (Mohammed Siraj) का समर्थन करते हुए कहा कि इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ रांची में होने वाले चौथे टेस्‍ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में वो दमदार प्रदर्शन करेंगे।

गिल ने भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की और ध्‍यान दिलाया कि दोनों टीमों के बीच इन्‍होंने बड़ा फर्क पैदा किया। जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाजी आक्रमण का लीडर करार देते हुए गिल ने मोहम्‍मद सिराज की गेंदबाजी की भी तारीफ की। उन्‍होंने ध्‍यान दिलाया कि राजकोट टेस्‍ट में सिराज ने भारतीय परिस्थितियों में ढलकर शानदार प्रदर्शन किया।

भारत ने चौथे टेस्‍ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला लिया। बुमराह ने तीन मैचों में 13.64 की औसत से 17 विकेट लिए, जो कि अगले बेस्‍ट तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन से 11 विकेट ज्‍यादा हैं। बुमराह ने छह पारियों में 80.5 ओवर गेंदबाजी की। भारतीय टीम ने तीन टेस्‍ट में दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर के संयोजन के साथ मैदान संभाला। मेजबान टीम ने छह पारियों में पांच से ज्‍यादा गेंदबाज नहीं आजमाए। भारतीय टीम ने दूसरा और तीसरा टेस्‍ट जीता, जिसमें बुमराह सहित स‍िराज ने अहम भूमिका अदा की। मगर चौथे टेस्‍ट में बुमराह की कमी भारतीय टीम का समीकरण बिगाड़ सकती है।

शुभमन गिल ने रांची टेस्‍ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हमारे तेज गेंदबाजों ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और दोनों टीमों के बीच यह बड़ा फर्क रहा। बुमराह हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण के लीडर रहे, लेकिन मेरे ख्‍याल से राजकोट टेस्‍ट की आखिरी पारी में मोहम्‍मद सिराज ने जिस तरह गेंदबाजी की, वो शानदार रही। भारतीय परिस्थितियों में उनके पास अनुभव है।'

सिराज का राजकोट टेस्‍ट की आखिरी पारी में प्रदर्शन उनकी क्षमता को दर्शाता है। सिराज ने भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से खुद को बेहतर ढंग से ढाला और अनुभव के साथ आगे बढ़ते गए। वो भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।

भारतीय टीम ने बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया है, जिनकी रांची में डेब्‍यू करने की उम्‍मीदें प्रबल नजर आ रही हैं। जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्‍ट में नहीं होंगे तो आकाश दीप टीम में सिराज के साथ दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका अदा कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications