शुभमन गिल इस वजह से नहीं खेल पाए बड़ी पारी, पूर्व बल्लेबाज ने किया अहम खुलासा

India Net Session
भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान शुभमन गिल

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) एक और पारी में फ्लॉप रहे और हैदराबाद टेस्ट मैच में वो सस्ते में आउट हो गए। उनके इस तरह से आउट होने के लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल ने काफी धीमा खेला और इसी वजह से वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और जल्द पवेलियन लौट गए।

शुभमन गिल का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में फेल होने के बाद गिल अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी फ्लॉप हो गए हैं। गिल ने 66 गेंदों का सामना किया और सिर्फ दो चौके लगाकर 23 रन बनाए। शुभमन गिल क्रीज पर उतरने के साथ ही काफी डिफेंसिव खेल रहे थे। बाकी भारतीय बल्लेबाजों से अलग वो काफी संभलकर खेल रहे थे और दबाव उनके ऊपर साफ दिख रहा था। शुभमन गिल अब एक और पारी में रन बनाने में नाकाम रहे हैं। इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं।

शुभमन गिल केवल डिफेंड ही कर रहे थे - संजय मांजरेकर

दूसरे दिन के खेल के बाद ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने शुभमन गिल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

शुभमन गिल ने धीमा खेलने का फैसला किया और ये चीज उनके खिलाफ गई। जिस तरह वो आउट हुए, अगर उस पर गौर किया जाए तो ऐसा लग रहा था कि वो दबाव को अपने ऊपर से हटाना चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने फील्डर के ऊपर से चौका निकालना चाहा। गिल इस पारी के दौरान केवल डिफेंड ही कर रहे थे। मुझे लगता है कि उन्हें इस पर काम करना होगा और राहुल द्रविड़ से बेहतर उन्हें कोई नहीं बता सकता है कि बैकफुट पर कैसे खेला जाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now