इंग्लैंड की टीम भारत (IND vs ENG) के खिलाफ पहला टेस्ट मैच भले ही जीत गई लेकिन पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हर्मिसन ने उन्हें सावधान रहने की सलाह दी है। स्टीव हर्मिसन के मुताबिक इंग्लैंड फैंस को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, वो सभी फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लांयस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
दरअसल विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले केएल राहुल और रविंद्र जडेजा भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। इंजरी की वजह से इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ा। ऐसे में सेलेक्टर्स ने तीन प्लेयर्स को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में जगह दी है। सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। सरफराज खान और सौरभ कुमार का परफॉर्मेंस हाल ही में इंग्लैंड लांयस के खिलाफ काफी जबरदस्त रहा था।
भारतीय टीम में अब इन-फॉर्म खिलाड़ी आ गए हैं - स्टीव हर्मिसन
स्टीव हर्मिसन के मुताबिक जितने भी खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं, वे सभी फॉर्म में हैं। उन्होंने टाकस्पोर्ट पर बातचीत के दौरान कहा,
भारत ने उन खिलाड़ियों को शामिल किया है जिन्होंने इंग्लैंड लांयस के खिलाफ मुकाबला खेला था। उन दो टेस्ट मैचों के दौरान ये सभी खिलाड़ी काफी अच्छा खेले थे और फॉर्म में थे। अब भारतीय टीम से बड़े नाम वाले खिलाड़ी बाहर हो गए हैं और फैंस को भी अपने ऊपर कंट्रोल रखना चाहिए। ये खिलाड़ी ना केवल फॉर्म में हैं, बल्कि बड़े लेवल पर परफॉर्म भी करना चाहते हैं।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 28 रन से भारत को हरा दिया। जीत के लिए 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 69.2 ओवर में सिर्फ 202 बनाकर ऑल आउट हो गई।